IND vs AUS: पाकिस्तानी दिग्गज ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, शाहीन-स्टॉर्क-हेजलवुड को लगेगी मिर्ची

IND vs AUS: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ने पर्थ टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah (Image- Social Media)

Advertisment

IND vs AUS: मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ एक ही ऐसा तेज गेंदबाज है जिसके हाथ में अगर गेंद हो तो उससे दूसरी टीम के विपक्षी गेंदबाज दहशत में रहते हैं. ये गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह. बुमराह के पास तेजी है, स्विंग है, बाउंसर है, यॉर्कर है. वे कब किस गेंद का इस्तेमाल करेंगे ये किसी को नहीं पता. यही वजह है लंबे करियर के बाद भी बुमराह दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए अभी भी अबूझ पहेली बने हुए हैं. फॉर्मेट कोई हो, पिच कोई हो बुमराह का जलवा हर जगह एक समान बरकरार रहता है. कुछ ऐसा ही उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में किया है.

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के लिए खौफ बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. जब उनके हाथ में गेंद आई तो वे अकेले दम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ गए. बुमराह की गेंदबाजी देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि उन पर भारत के कम स्कोर का दबाव है. बुमराह ने अपने गेंदों की विविधता से पर्थ को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कब्रगाह बना दिया. उनकी आग उगलती गेंदों का ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. बुमराह ने 10 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी देख पाकिस्तानी दिग्गज ने उनकी जमकर प्रशंसा की. 

पाकिस्तानी दिग्गज ने की जमकर प्रशंसा

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम हमेशा से मुरीद रहे हैं और अक्सर उनकी तारीफ करते रहते हैं. पर्थ टेस्ट के पहले दिन की बुमराह की गेंदबाजी देख अकरम ने उन्हें मौजूदा समय का श्रेष्ठ तेज गेंदबाज करार दिया. उनके इस बयान का समर्थन उनके साथ कमेंट्री कर रहे अन्य दिग्गजों ने भी की. अकरम का ये बयान शाहीन अफरीदी, मिचेल स्टॉर्क और जोश हैजलवुड को शायद अच्छा न लगे.

मजबूत स्थिति में भारत

पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेलसमाप्त होने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने नीतिश रेड्डी के 41, ऋषभ पंत के 37 और केएल राहुल के 26 रन की मदद से 150 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हैजलवुड ने 4, स्टॉर्क, कमिंस और मार्श ने 2-2 विकेट लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे. बुमराह के 4 विकेट के अलावा, सिराज ने 2 और राणा ने 1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: बाउंसर ऐसे खेलो जैसे देश के लिए गोली खा रहे हो, युवा खिलाड़ी ने शेयर की गौतम गंभीर से मिली सलाह

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: टीम के पर्स में है सिर्फ 41 करोड़, मेगा ऑक्शन में होगी परेशानी, कैसे बनेगी मजबूत स्कवॉड

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: सॉरी जसप्रीत बुमराह...दिग्गज खिलाड़ी का बुमराह पर आया चौंकाने वाला बयान, पढ़कर आप भी होंगे हैरान

cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus Wasim Akram Perth Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment