PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है. मैच का पहले दिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को खूब परेशान किया. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जो रूट को आप अतरंगी अंदाज में बॉल चमकाते देख सकते हैं.
जो रूट ने निकाला अतरंगी तरीका
मुल्तान में पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने गेंद चमकाने के लिए एक अतरंगी तरीका ढ़ूंढ निकाला. आपने आज तक गेंदबाजों को कई तरह से गेंद चमकाते देखा होगा, लेकिन जो रूट ने जिस तरह बॉल चमकाई है, वो तरीका काफी अलग है.
असल में, वह बॉल चमकाने करे लिए जैक लीच के सिर पर गेंद को रगड़ने लगते हैं, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रूट की इस हरकत को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, रूट ऐसा पहली बार नहीं कर रहे, इससे पहले 2022 में भी वह इस तरह से बॉल को चमका चुके हैं.
पहला दिन रहा पाकिस्तान के नाम
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पाकिस्तान के पक्ष में रहा है. टीम ने 90 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 259/5 का स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान के लिए कामरान गुलाम 111*(224) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और नाबाद रहे.
वहीं, साईं आयुब ने 77(160) रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 149 रन जोड़े. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 2, मैथ्यू पॉट्स, ब्रिडन कर्स, शोएब बशीर ने 1-1 विकेट चटकाए.
ऐसी है दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर
ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने किया परेशान, तो बेन स्टोक्स ने हिंदी में दी गाली, वायरल हुआ वीडियो