ICC Test Rankings: आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. गेंदबाजों की रैंकिंग में एक 29 साल के गेंदबाज ने लंबी छलांग लगाई है और जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है. इस गेंदबाज का हालिया प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.
लगाई लंबी छलांग
आईसीसी द्वारा जारी गेंदबाजो की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने लंबी छलांग लगाई है और 3 स्थान उपर चढ़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. रबाडा के 860 अंक हैं. रबाडा ने जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और जोस हेजलवुड को पीछे छोड़ा है. हेजलवुड दूसरे, बुमराह तीसरे और आर अश्विन चौथे स्थान पर हैं. बुमराह और अश्विन को 2-2 स्थान का घाटा हुआ है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में रबाडा ने 9 विकेट लिए थे.
टॉप 10 में ये गेंदबाज भी
आईसीसी की टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में रबाडा, हेजलवुड, बुमराह और अश्विन के बाद 5 वें नंबर पैट कमिंस, छठे नंबर पर नाथन लायन, 7 वें नंबर पर प्रबाथ जयसूर्या, 8 वें नंबर पर रवींद्र जडेजा, 9 वें नंबर पर नोमान अली और 10 वें नंबर पर मैट हेनरी हैं.
बल्लेबाजों की रैंकिंग पर एक नजर
आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में जो रुट पहले, केन विलियमसन दूसरे, यशस्वी जायसवाल तीसरे, हैरी ब्रूक चौथे, स्टीवन स्मिथ 5 वें, उस्मान ख्वाजा छठे, साउद शकील 7 वें, मार्नस लाबुशेन 8 वें, कामिंदु मेंडिस 9 वें और रचिन रवींद्र 10 वें स्थान पर हैं.
जडेजा का दबदबा कायम
टेस्ट के ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर आर अश्विन, तीसरे स्थान पर मेहदी हसन, चौथे स्थान पर शाकिब उल हसन, 5 वें स्थान पर जेसन होल्डर, छठे स्थान पर जो रुट, 7 वें स्थान पर अक्षर पटेल, 8 वें स्थान पर पैट कमिंस, 9 वें स्थान पर क्रिस वोक्स और 10 वें स्थान मैट हेनरी हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB ने कर लिया तय, केएल राहुल नहीं, ये दिग्गज बनेगा टीम का अगला कप्तान !
ये भी पढ़ें- IPL 2025: निकोलस पूरन को कप्तान नहीं बनाएगी LSG, कप्तानी की रेस में ये नाम सबसे आगे
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, मुंबई टेस्ट के साथ खत्म हो जाएगा टीम इंडिया का ये सुनहरा अध्याय