Advertisment

Kamindu Mendis: कामिंदु मेंडिस ने सचिन, विराट और गावस्कर को छोड़ा पीछे, इस मामले में बने नंबर-1 बल्लेबाज

Kamindu Mendis Fastest Asian Batter To Score 1000 Runs: 25 साल के विस्फोटक बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने इतिहास रच दिया है. वह फास्टेस्ट 1000 टेस्ट रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kamindu-mendis-century

kamindu-mendis-century

Advertisment

Kamindu Mendis Fastest Asian Batter To Score 1000 Runs: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए. जी हां, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए मेंडिस ने ये महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास

25 साल के विस्फोटक बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने इतिहास रच दिया है. वह फास्टेस्ट 1000 टेस्ट रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं.  मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान 1000 रनों का आंकड़ा छुआ. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 8 टेस्ट की 13 पारियों में 1000 रन बनाने का कमाल किया.

मेंडिस ने की डॉन ब्रेडमैन की बराबरी

कामिंदु मेंडिस ने 8 टेस्ट की 13 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया है. इसी के साथ उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली. ब्रैडमैन ने 7 टेस्ट की 13 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. वहीं, टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मेंडिस तीसरे पायदान पर आ गए हैं.

लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज एवर्टन वीक्स पहले नंबर पर हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने 9 टेस्ट की 12 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा छुआ था.

मेंडिस ने 182 रनों की नाबाद पारी

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कामिंदु मेंडिस लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. पहली पारी में उन्होंने 182(250) रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए. वह टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले बढ़ेगी टीमों की पर्स वैल्यू, जानें अब 1 फ्रेंचाइजी कितने करोड़ कर सकेगी खर्च?

sports news in hindi Kamindu Mendis
Advertisment
Advertisment