Advertisment

IND vs BAN: काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा कानपुर टेस्ट, जानें किसे मिलेगी मदद

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाने वाला है. आइए आपको ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच के बारे में आपको बताते हैं...

Advertisment
author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India kanpur test pitch

Kanpur Test ind vs ban will be played on black soil pitch and records of green park stadium

Advertisment

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाने वाला है. आज यानी 24 सितंबर को दोनों टीमें कानपुर पहुंचने वाली हैं और फिर जल्द ही प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. लेकिन, आइए आपको बताते हैं कि कानपुर में कैसी पिच पर मैच होगा और इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी या फिर पेसर्स को मदद मिलने वाली है.

Advertisment

काली मिट्टी की पिच पर होगा कानपुर टेस्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. पिच का मिजाज स्पिनर्स को खुश करने वाला हो सकता है. बताया जा रहा है कि पिच फ्लैट रहेगी और गेंदबाजों के लिए बाउंस भी ज्यादा नहीं रहेगा. जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए बड़े स्कोर बनाना आसान तो बिलकुल नहीं होने वाला है.

आपको बता दें, इससे पहले चेन्नई टेस्ट मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. जहां, हमने देखा कि पहली पारी में तेज गेंदबाजों का दबदबा था, तो दूसरी पारी में स्पिनर्स का बोलबाला दिखा. अब चूंकि परिस्थितियां बदलने वाली हैं, तो कप्तान रोहित शर्मा को रणनीति में भी बदलाव करना पड़ सकता है.

Advertisment

प्लेइंग-11 में हो सकता है एक बड़ा बदलाव

कानपुर टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में बॉलिंग यूनिट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहता है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अंतिम ग्यारह में स्पिनर बढ़ा सकते हैं. ऐसे में आकाशदीप की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

कैसा है ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड?

Advertisment

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रीन पार्क स्टेडियम के रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो भारत ने अब तक यहां कुल 23 मुकाबले खेले हैं. जहां, भारत ने 7 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. वहीं, 13 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि ज्यादातर मैच ड्रॉ ही रहे हैं. टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में पिछला टेस्ट मैच 2021 में न्यूजीलैंड के साथ खेला था और वो मैच भी ड्रॉ रहा था. 

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के लिए जीतना मुश्किल, ये रिकॉर्ड फैंस को कर देगा निराश

Kanpur Test cricket news in hindi sports news in hindi IND vs BAN
Advertisment
Advertisment