Advertisment

Kuldeep Yadav: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव लगाएंगे स्पेशल 'ट्रिपल सेंचुरी'

Kuldeep Yadav Record IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव को अगर मौके मिलते हैं, तो वह 'तिहरा शतक' लगा सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kuldeep yadav test

kuldeep yadav test

Advertisment

Kuldeep Yadav Record IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से बैंगलोर में खेला जाएगा, जिसमें चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. यदि उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं, क्योंकि उनके पास स्पेशल तिहरा शतक लगाने का मौका है. 

तिहरा शतक लगाएंगे कुलदीप यादव

अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर बल्लेबाजों को चख्मा देने वाले कुलदीप यादव बैंगलोर टेस्ट में 300 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर सकते हैं. मौजूदा समय में कुलदीप के नाम 294 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं और अब वह जैसे ही 6 विकेट लेंगे, वैसे ही उनके 300 इंटरनेशनल विकेट पूरे हो जाएंगे. ये उपलब्धि हासिल करने वाले कुलदीप 13वें भारतीय गेंदबाज होंगे, क्योंकि 12 गेंदबाजों ने आज तक 300 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं.

अगर बैंगलोर टेस्ट में वह 6 विकेट नहीं भी ले पाते हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. ऐसे में हर हाल में कुलदीप इस महारिकॉर्ड को अपने नाम कर ही लेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:-

1. अनिल कुंबले - 953 विकेट

2. रविचंद्रन अश्विन - 755 विकेट

3. हरभजन सिंह - 707 विकेट

4. कपिल देव - 687 विकेट

5. जहीर खान - 597 विकेट

6. रवींद्र जडेजा - 577 विकेट

7. जवागल श्रीनाथ - 551 विकेट

8. मोहम्मद शमी - 448 विकेट

9. ईशांत शर्मा - 434 विकेट

10. जसप्रीत बुमराह - 408 विकेट

11. अजीत अगरकर - 349 विकेट

12. इरफान पठान - 301 विकेट

13. कुलदीप यादव - 294 विकेट

कुलदीप यादव का क्रिकेट करियर

कुलदीप यादव ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 21.06 के औसत से 53 विकेट लिए हैं. वनडे क्रिकेट में कुलदीप ने 106 मैच खेले हैं, जिसमें 26 के औसत से 172 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं. टी-20 में उन्होंने 40 मैचों में 69 विकेट लिए हैं. इस तरह उनके खाते में मौजूदा समय में कुल 294 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली बैंगलुरु में बनाएंगे सबसे बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड, सिर्फ 53 रनों की है जरूरत

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? जहां खेला जाना है पहला टेस्ट मैच

sports news in hindi cricket news in hindi Kuldeep Yadav kuldeep yadav news
Advertisment
Advertisment