Marco Jansen SA vs SL: साउथ अफ्रीकी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रनों से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका के जीत के हीरो 24 साल के मार्को यानसन रहे. उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम धराशाई हो गई और साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत हासिल की. इस मैच में मार्को यानसन ने कई बड़े कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं.
मार्को यानसन ने की कमाल की गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया. इस टेस्ट की पहली पारी में मार्को यानसन ने सिर्फ 13 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे. उनकी इस घातक गेंदबाजी के सामेन श्रीलंकाई टीम महज 42 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए.
मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की
इस तरह से मार्को यानसन 11 विकेट लेकर डरबन के मैदान पर एक टेस्ट मैच में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली. मुरलीधरन ने साल 2000 में डरबन के मैदान पर एक टेस्ट मैच में 11 विकेट झटके थे. वहीं मार्को यानसन ने भारत के वेंकटेश प्रसाद का 28 साल पुराना कीर्तिमान तोड़ दिया है. वेंकटेश ने साल 1996 में डरबन के मैदान पर एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे.
डरबन में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर:
क्लेरेंस ग्रिमेट- 13 विकेट, 1936
मार्को यानसन- 11 विकेट, 2024
मुरलीधरन- 11 विकेट, 2000
वेंकटेश प्रसाद- 10 विकेट 1996
मार्को यानसन का करियर
24 साल के यानसेन ने 14 टेस्ट में 414 रन बनाने के साथ 60 विकेट, 23 वनडे में 422 रन बनाने के साथ साथ 35 विकेट और 18 टी 20 में 168 रन बनाने के साथ साथ 17 विकेट लिए हैं. यानसेन 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में इन 3 टीमों ने नहीं खरीदा एक भी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर, वजह कर देगी हैरान
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार 2 बार अनसोल्ड रहे खिलाड़ी की चमकी किस्मत, बन सकता है इस टीम का कप्तान