Mohammad Kaif Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले एक दशक में जिन खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बेहतरीन फिल्डर के रुप में बनाई है उसमें सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा का नाम प्रमुख है. इस श्रेणी में युवराज सिंह का नाम भी लिया जाता है. लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने भारतीय टीम के फिल्डिंग के स्तर को ऊंचा उठाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उसका नाम है मोहम्मद कैफ. कैफ अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं.
भारतीय फिल्डिंग में फूंकी जान
मोहम्मद कैफ मध्यक्रम के एक बेहतरीन बल्लेबाज थे और भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेले. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी लेकिन उनकी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतरीन फिल्डर के रुप में है और उनकी इस क्षमता पर किसी को भी शक नहीं है. कैफ जब खेला करते थे तो उनके सामने से कोई भी बल्लेबाज रन चुराने की हिम्मत नहीं करता था. भारतीय फिल्डिंग में सुधार में कैफ का बड़ा योगदान है और उनके आने के बाद टीम इंडिया की क्षेत्ररक्षण स्तर में सुधार आया जो अबतक कायम है और दिन प्रतिदिन और भी बेहतर होता जा रहा है.
22 साल पहले दिलाई थी जीत
कैफ ने टेस्ट और वनडे में कई अहम पारियां खेली हैं. लेकिन उन्हें नेटवेस्ट ट्रॉफी में खेली मैच विनिंग पारी के लिए याद किया जाता है. इंग्लैंड ने नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 326 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 146 पर 5 विकेट खो दिए थे और टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन कैफ ने छठे विकेट के लिए युवराज सिंह के साथ 121 और 7 वें विकेट के लिए हरभजन सिंह के साथ 47 रन की साझेदारी कर भारत को 2 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. युवराज 63 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन कैफ 75 गेंद में 87 रन बनाकर नाबाद रहे थे. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. इसी मैच में जीत के बाद गांगुली ने अपनी टी शर्ट खोल कर लहराई थी.
करियर पर नजर
2000 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले कैफ ने 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले. टेस्ट में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 624 रन और वनडे में 2 शतक और 17 अर्धशतक लगाते हुए 2753 रन बनाए हैं. संन्यास के बाद इन दिनों वे कमेंट्री में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर अबतक की सबसे बड़ी खबर, पाकिस्तान ने इस शर्त के साथ स्वीकार किया हाईब्रिड मॉडल
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप में भारत पर भारी पड़ा पाकिस्तान, टीम इंडिया इंडिया को मिली बड़ी हार