इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले टॉप-10 क्रिकेटर, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल
महेला जयवर्धने ने 440 कैच लपके हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने वाले बल्लेबाज हैं.
रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 364 कैच लपके हैं.
जोस टेलर ने 351 कैच लपके हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
जैक कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 338 कैच लपके हैं.
राहुल द्रविड़ ने 334 कैच लपके और वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर हैं.
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 317 कैच पके हैं.
स्टीव स्मिथ अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 308 कैच लपक चुके हैं.
स्टीफन फ्लेमिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 306 कैच लपके हैं.
जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लपकने वाले 9वें खिलाड़ी हैं. उन्होंने 304 कैच लपके हैं.
साउथ अफ्रीका के ग्राहम स्मिथ ने 292 कैच लपके हैं और वह इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next