Advertisment

IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी, पावर प्ले में ही बना देंगे शतक

Most Dangerous Opening Pair in IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग सीजन में के लिए किन टीमों के पास सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली संजू सैमसन आईपीएल 2025

Most Dangerous Opening Pair in IPL 2025

Advertisment

Most Dangerous Opening Pair in IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से कई टीमों ने खतरनाक सलामी बल्लेबाज खरीदे हैं, जो अपकमिंग सीजन में उन्हें मजबूत शुरुआत देते दिखेंगे. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको IPL 2025 में शामिल होने वाली 4 सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ियों के बारे में बताते हैं, जो पावर प्ले में रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती हैं.

IPL 2025 की 4 सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी

ट्रेविस हेड अभिषेक शर्मा

जब बात IPL 2025 में शामिल होने वाली सबसे विस्फोटक बल्लेबाजी की होगी, तो सबसे पहला नाम सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी का ही होगा. पिछले सीजन ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर SRH को कई बार मजबूत शुरुआत दी और रिकॉर्ड भी तोड़े. फ्रेंचाइजी ने अपने दोनों ही ओपनर्स को रिटेन किया और एक बार फिर ये जोड़ी गेंदबाजों की पिटाई करती नजर आएगी.

यशस्वी जायसवाल-संजू सैमसन

नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी ओपनिंग जोड़ी को रिटेन किया था. यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के रूप में RR के पास एक खतरनाक ओपनिंग पेयर है, जिसने पिछले सीजन टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. ऐसे में एक बार फिर यशस्वी और संजू अपनी टीम के लिए अहम पारियां खेलते नजर आने वाले हैं.

शुभमन गिल जोस बटलर

गुजरात टायटंस के कप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हैं. अब उनका साथ देने के लिए गुजरात टायटंस ने IPL 2025 की नीलामी से जोस बटलर को 15 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. गिल और बटलर की जोड़ी अपकमिंग सीजन में GT को ना केवल अच्छी शुरुआत देगी, बल्कि वह रिकॉर्ड्स भी तोड़ती नजर आएगी, क्योंकि दोनों का ही स्वभाविक खेल आक्रामक है.

विराट कोहली फिल सॉल्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पास विराट कोहली जैसा विस्फोटक बल्लेबाज है, जो ओपनिंग करते हुए किसी भी गेंदबाज पर प्रहार करने की ताकत रखता है. अब RCB ने फिल सॉल्ट को खरीदकर साथ जोड़ा है, जो IPL 2025 में अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश करेंगे. जाहिर तौर पर विराट और फिल की जोड़ी आने वाले सीजन में सबसे आक्रामक ओपनिंग जोड़ियों में से एक होगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने दिया धोखा, 2 करोड़ में खरीदे इस खिलाड़ी को बनाएगी कप्तान

ये भी पढ़ें: PV Sindhu Marriage: क्या करता है पीवी सिंधू का होने वाला दुल्हा? डेट और वेन्यू की डीटेल्स आईं सामने

ओपनिंग जोड़ी आईपीएल ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment