MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने क्रिकेट में टीम इंडिया को बड़ी सफलताएं दिलाई हैं. वे एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की सीमित ओवरों की तीनों ही ट्रॉफी जीती है. इसके अलावा आईपीएल में भी धोनी का जलवा है. वे अपनी कप्तानी में सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. अब क्रिकेट के बाद उनकी एंट्री चुनाव के मैदान में हो रही है.
झारखंड चुनाव में धोनी की एंट्री
झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है और चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. लेकिन चुनाव में सबसे बड़ी भूमिका होती है वोटर्स की. वोटर्स जितनी बड़ी संख्या में वोट करेंगे उतना ही लोकतंत्र के लिए अच्छा होगा. चुनाव आयोग वोटर्स को बूथ तक लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करती है. इसी के तहत आयोग ने धोनी को झारखंड चुनाव के लिए ब्रांड अंबेसडर बनाया है.
क्या करेंगे धोनी?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार का कहना है, 'एमएस धोनी ने चुनाव के दौरान अपनी फोटो और वीडियो के इस्तेमाल की इजाजत चुनाव आयोग को दे दी है. धोनी झारखंड के मतदाताओं से वोट करने की अपील करेंगे. पूर्व कप्तान इस काम के लिए तैयार हो चुके हैं.
क्यों लिया गया ये निर्णय?
एमएस धोनी का नाम देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में शुमार है. वे देश के हर कोने में लोकप्रिय हैं लेकिन वे झारखंड से संबंध रखते हैं और अक्सर झारखंड की राजधानी रांची में ही रहते हैं. इसलिए झारखंड के लोगों में उनकी लोकप्रियता किसी भी सीमा से परे है. फैंस उनकी बात सुनते हैं और उनपर जान छिड़कते हैं. वे किसी राजनीतिक पार्टी से भी संबंध नहीं रखते हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने उनकी लोकप्रियता के सहारे वोटर्स को बूथ तक लाने की योजना बनाई है. इसी के तहत उन्हें राज्य चुनावों में ब्रांड एंबेसडर के रुप में चुना गया है.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सचिन, द्रविड़ वाला दौर गया, भारतीय टीम को अब स्पिन खेलना नहीं आता, टीम इंडिया पर भड़का न्यूजीलैंड का दिग्गज
ये भी पढे़ं- Praveen Kumar: पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की क्रिकेट में वापसी, बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें- रोहित और विराट को इस पाकिस्तानी बल्लेबाज से लेनी चाहिए सीख , अकेले दम इंग्लैंड के छुड़ा दिए पसीने