Hardik Pandya On Ishan Kishan: आईपीएल 2025 नीलामी में कई खिलाड़ियों की टीमें बदलीं, जिसमें ईशान किशन का नाम भी शामिल रहा. ईशान 7 सालों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और अब वह सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते दिखेंगे. हालांकि, अपकमिंग सीजन में मुंबई के ड्रेसिंग रूम में ईशान की कमी खलने वाली है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनके जाने पर पहला रिएक्शन दिया है. आइए बताते हैं हार्दिक ने क्या-क्या कहा?
Hardik Pandya ने क्या-क्या कहा?
ईशान किशन एक विस्फोटक बल्लेबाज और तेजतर्रार विकेटकीपर होने के साथ-साथ फन लविंग पर्सनैलिटी के हैं. उन्हें अक्सर मौज-मस्ती करते देखा जाता है. आईपीएल के दौरान भी मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में वह काफी मस्ती-मजाक करते थे. कप्तान हार्दिक पांड्या ने ईशान को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
हार्दिक ने ईशान के बारे में बात करते हुए कहा, 'हार्दिक पांड्या ने ईशान के संदर्भ में बोलते हुए कहा, 'ईशान ड्रेसिंग रूम की एनर्जी और फ्रेशनेस रहे हैं. जब हम उन्हें रिटेन नहीं कर पाए, तो हमें पता था कि ऑक्शन से उन्हें वापस हासिल करना बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि हम जानते थे कि वह किस तरह के खिलाड़ी और किस तरह का टैलेंट उनमें है.'
💌 𝓉ℴ 𝐼𝓈𝒽𝒶𝓃 #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @ishankishan51 pic.twitter.com/K1Gz5DKYUU
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 1, 2024
'वह हमेशा ड्रेसिंग रूम को खुशनुमा बनाए रखते थे. उन्होंने बहुत से लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर किया है. दूसरों के लिए प्यार उनके अंदर स्वाभाविक था. अब ड्रेसिंग रूम में चेहरे पर केक मलना कम होगा, लोगों पर प्रैंक नहीं होंगे. वह टीम को काफी प्यार देता था. वह एक ऐसे शख्स है, जिन्हें पूरा ग्रुप मिस करेगा. ईशान किशन आप हमेशा MI के पॉकेट-डायनेमो रहेंगे. हम सभी आपको मिस करेंगे और हम सभी आपसे प्यार करते हैं.'
ईशान के लिए मुंबई ने नहीं लगाई बड़ी बोली
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ईशान किशन 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरे थे. हालांकि, उनपर मुंबई इंडियंस ने शुरुआत में बोली तो लगाई, लेकिन 3.20 करोड़ रुपये के बाद MI रुक गई और उसने आगे बोली नहीं लगाई. जबकि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले भी मुंबई ने ईशान को रिलीज कर नीलामी में पहुंचाया था, लेकिन तब फ्रेंचाइजी ने ईशान को खरीदने के लिए 15.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.
सनराइजर्स हैदराबाद में हुए शामिल
नीलामी में ईशान किशन को खरीदने के लिए टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. हालांकि, आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान को 11 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया. नतीजन, अब IPL 2025 में ईशान SRH की ओर से खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB से KKR तक.... सभी 10 टीमों के कप्तानों के नाम, देखें पूरी लिस्ट