Advertisment

Neeraj Chopra: डायमंड लीग के फाइनल मैच के लिए नीरज चोपड़ा हैं तैयार, जानें कहां देख सकेंगे LIVE मैच

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा 14 अंकों के साथ ज्यूरिख डायमंड लीग के बाद चौथे नंबर पर रहे और टॉप-6 खिलाड़ियों ने ब्रुसेल्स डायमंड लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
neeraj chopra final time date

Neeraj Chopra

Advertisment

Neeraj Chopra: ब्रुसेल्स डायमंड लीग का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. इस फाइनल मैच में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आने वाले हैं, जिसका इंतजार सभी भारतीय फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हर किसी को नीरज से गोल्ड की उम्मीद रहेगी. अब देखने वाली बात होगी कि इस बार नीरज का भाला कितनी दूर जाता है. आपको बता दें, भारतीय स्टार नीरज ने तो ब्रुसेल्स डायमंड लीग के फाइनल में जगह पक्की की है, लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम फाइनल तक नहीं पहुंच सके हैं. 

नीरज चोपड़ा का मैच कहां देख सकते हैं?

नीरज चोपड़ा 14 अंकों के साथ ज्यूरिख डायमंड लीग के बाद चौथे नंबर पर रहे और टॉप-6 खिलाड़ियों ने ब्रुसेल्स डायमंड लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब 14 सितंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय फैंस भी इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. तारीख की बात करें, तो बेल्जियम के ब्रुसेल्स में14 सितंबर 2024 को डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा हिस्सा लेते दिखेंगे. 

जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा के मुकाबले का प्रसारण राइट्स भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के पास है जो इस मुकाबले का स्ट्रीमिंग अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म जिओसिनेमा (JioCinema) पर ऑनलाइन स्ट्रीम करेगा. जहां फैंस अपने मोबाइल, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि, टाइमिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि ये मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा. 

मेन्स जेवलिन थ्रो फाइनल एथलीट लिस्ट

नीरज चोपड़ा (भारत), टिमोथी हरमन (बेल्जियम), आर्टुर फेलफ्नर (यूक्रेन), गेंकी रोड्रिक डीन (जापान), याकूब वडलेज्च (चेकिया), जुलियन वेबर (जर्मनी), एंड्रियन मर्दारे (मोल्दोवा), एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा)

बताते चलें, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा फाइनल में तो पहुंचे थे, लेकिन वह गोल्ड जीतने से चूक गए थे और सिल्वर जीतकर भारत लौटे थे. हालांकि, अब ब्रुसेल्स डायमंड लीग में हर भारतीय को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद रहेगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 कारणों के चलते आईपीएल 2025 से पहले धोनी को ले लेना चाहिए संन्यास, वरना...

ये भी पढ़ें: ENG vs AUS: भारत में कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं पहला टी-20 मुकाबला? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की बदहाली पर अफगानिस्तान बोर्ड का आया बयान, बोले- BCCI ने हमें...

sports news in hindi cricket news in hindi Neeraj Chopra neeraj chopra final Neeraj Chopra Final Date and Time Neeraj Chopra Final Live Streaming
Advertisment
Advertisment
Advertisment