PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो चुका है. रावलपिंडी में खेले गए इस मैच को बांग्लादेश की टीम ने 10 विकेट से जीत लिया. इस हार के बाद अब दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम घरेलू मैदान पर मजबूती से वापसी करना चाहेगी. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच भी सेम वेन्यू पर खेला जाने वाला है. आइए आपको दूसरे टेस्ट की डेट और वेन्यू के बारे में बताते हैं...
कब होगा पाकिस्तान-बांग्लादेश पहला टेस्ट?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया, जिसे बांग्लादेश ने जीत लिया है. अब दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेली जाएगा, जो 30 अगस्त से शुरू होगा और 3 सितंबर तक खेला जाएगा. इस मैच पर सभी की नजरें टिकी होंगी, क्योंकि ये निर्णायक साबित होगा.
पाकिस्तान करना चाहेगी वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा है. यकीनन घरेलू मैदान पर ये पाकिस्तान के लिए एक शर्मनाक हार है. अब यदि पाक को इस सीरीज को ड्रॉ करना है, तो अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. बताते चलें, इस मैच में पाकिस्तान ने कई गलतियां कीं. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक भी मेन स्पिनर नहीं खिलाया था और ये फैसला उन्हें भारी पड़ गया. ऐसे में अब अगले मैच में टीम मैनेजमेंट और कप्तान को प्लेइंग इलेवन चुनने के बारे में सोचना होगा.
बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया. जहां, पाकिस्तान ने दूसरी पारी के बाद बांग्लादेश को सिर्फ 30 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पाक ने आसानी से हासिल कर लिया और 10 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की. बांग्लादेश के लिए ये एक बड़ी जीत है. दरअसल, बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान पर जीत हासिल की है.
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 मैच पाकिस्तान ने जीते और 1 मैच ड्रॉ रहा. आज रावलपिंडी में मिली जीत के साथ बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर जीत का खाता खोला है.
ये भी पढ़ें: Richest Cricketer: कौन है 70000 की प्रॉपर्टी वाला सबसे अमीर क्रिकेटर? धोनी, सचिन, विराट का पैसा उसके सामने मामूली