PAK vs ENG Joe Root: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और इन फॉर्म बल्लेबाज जो रूट ने बल्लेबाजी करते हुए एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है.
Joe Root ने की द्रविड़ की बराबरी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेले जा रहे मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट एक बार फिर क्रीज पर सेट हो चुके हैं. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 35वां अर्धशतक लगाया है. इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
रूट ने अब तक 35 फिफ्टी लगाई हैं और 64 शतक लगाए हैं. इसी के साथ वह 99 बार 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ पहुंचे हैं. उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है.
119 - सचिन तेंदुलकर
103 - जैक्स कैलिस
103 - रिकी पोंटिंग
99 - जो रूट*
99 - राहुल द्रविड़
खतरे में है सचिन का रिकॉर्ड
मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट ने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा. रूट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. ये पहली बार नहीं है, जब जो रूट ने ऐसा कारनामा किया है. इससे पहले वो 4 बार ये रिकॉर्ड बना चुके हैं.
अब वे उन खिलाड़ियों में लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं भारत के महान सचिन तेंदुलकर अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक साल में 6 बार टेस्ट क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. अब जो रूट सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच गए हैं. हालांकि सचिन की बराबरी के लिए उन्हें यहां से कम से कम एक और साल का इंतजार करना होगा.
इंग्लैंड दे रहा पाकिस्तान को टक्कर
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुल्तान टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीमने 556 रनों का स्कोर, बोर्ड पर लगाया. कप्तान शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की.
वहीं, इंग्लैंड की टीम भी मजबूत स्थिति में दिख रही है. टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है. (खबर लिखे जाने तक). जहां, जो रूट और बेन डकेट अर्धशतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इन 2 टीमों के साथ भी मैच खेलेगी टीम इंडिया, बड़ी अपडेट आई सामने