IND vs PAK U 19 Asia Cup 2024: अंडर 19 एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम को 43 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टॉप ऑर्डर की नाकामी की वजह से टीम इंडिया 47.1 ओवर में 238 पर सिमट गई और मैच 43 रन से हार गई.
टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
282 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. भारतीय टीम 81 के स्कोर पर अपने 4 विकेट और फिर 190 के स्कोर पर 9 विकेट खो चुकी थी. आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद एनान और युधजित गुहा ने 48 रन जोड़े. अन्यथा टीम 200 के अंदर ही सिमट जाती. एनान 22 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए जबकि गुहा 13 रन पर नाबाद रहे. भारत के लिए सबसे ज्यादा 67 रन निखिल कुमार ने बनाए.
पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी
मैच में पाकिस्तान ने अपनी गेंदबाजी के दम पर पकड़ बनाए रखा. अली रजा ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी की और 9 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए. अब्दुल सुभान और फहाम उल हक को 2-2 जबकि नवीद खान और उस्मान खान को 1-1 विकेट मिला.
पाकिस्तान ने बनाए थे 281 रन
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. उस्मान खान 60 और शाहाजिब खान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़ बड़े स्कोर की नींव रखी थी लेकिन इन दोनों का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी चरमरा गई और 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन ही बना सकी. उस्मान ने 94 गेंद पर 60 और शाहाजिब ने 147 गेंद पर 159 रन की पारी खेली. भारत के लिए समर्थ नागराज ने 3, आयुष महात्रे ने 2 गुहा-कारमाले ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- SA vs SL: मार्को यानसेन के सामने फिर ढ़ेर हुए श्रीलंकाई शेर, पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका ने 233 रन से जीता
ये भी पढ़ें- IPL 2025: एमएस धोनी और CSK को लगा बड़ा झटका, टीम का अहम हिस्सा रहे खिलाड़ी ने कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में कर दी है बड़ी चूक, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान