Shan Masood Century in Multan Test PAK vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. शान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 102 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. 1524 दिनों बाद जाकर शान मसूद का टेस्ट में शतक का सूखा खत्म हुआ है.
शान मसूद ने लगाया शतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद ने मुल्तान टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. उन्होंने 102 गेंदों पर शतक लगा दिया है और इस दौरान 10 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. 4 साल बाद शान मसूद के बल्ले से शतक आया है.
उन्होंने इससे पहले साल 2020 में इंग्लैंड के ही खिलाफ मेनचेस्टर में 156 रन बनाए थे. उसके बाद से उनका बल्ला शतक से सूखे से जूझ रही था. इतना ही नहीं दिसंबर 2022 में कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम के 161 रन के बाद यह किसी पाकिस्तानी कप्तान का पहला शतक है.
करियर का 5वां शतक
शान मसूद ने मुल्तान टेस्ट से पहले तक उन्होंने 35 टी-20 आई मैचों में 28.53 के औसत से 1883 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे. अब मुल्तान टेस्ट में उन्होंने करियर का 5वां शतक जड़ा है.
मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की धमाकेदार शुरुआत
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है. सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन के शुरुआती सेशंस पूरी तरह से पाकिस्तान के नाम रहे हैं.
इंग्लैंड ने पहला विकेट साइम आयुब के रूप में चटकाया. लेकिन, फिर शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक के बीच कमाल की पार्टनरशिप चल रही है, जिसने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत देने का काम किया है. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 189/1 का है.
ऐसी है मुल्तान टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर
ये भी पढ़ें: Faf du Plessis: फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने की गलती अब नहीं करेगी RCB, वरना होगा बड़ा नुकसान!
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर करेगा भारतीय लड़की से निकाह, होने वाली दुल्हन इस्लाम कुबूल करने को तैयार!