Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है. 8 टॉप टीमों के बीच ये मेगा इवेंट फरवरी-मार्च में खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट की जोरशोर तैयारी कर रही है और स्टेडियम निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी बीच बीसीसीआई के रुख ने पीसीबी को मझधार में डाल दिया है.
क्या किया बीसीसीआई ने?
बीसीसीआई ने आईसीसी को सूचना दे दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई ने इसके पीछे भारत सरकार का आदेश न मिलना बताया है. आईसीसी ने इस फैसले को पीसीबी तक पहुंचा दिया है जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि पीसीबी अबतक यही मानकर चल रहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान आ सकती है.
बीसीसीआई की क्या है मांग?
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैचों को पाकिस्तान की जगह किसी दूसरे देश में कराने की मांग की है. इसका मतलब बीसीसीआई हाईब्रिड मॉडल की मांग कर रहा है. भारत के मैचों के आयोजन के लिए यूएई और श्रीलंका 2 वेन्यू के रुप में उभरे हैं. यूएई नंबर एक पर चल रहा है. लेकिन हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयार नहीं है.
पाकिस्तान उठा सकता है ये कदम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा हाईब्रिड मॉडल की मांग के बीच पीसीबी ने आईसीसी को बड़ी धमकी दी है. पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक अगर आईसीसी ने बीसीसीआई की मांग मानते हुए चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रिड मॉडल में आयोजित करने का दबाव बनाया तो पीसीबी इस टूर्नामेंट से खुद अलग कर लेगी. ये एक बड़ी खबर है और अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट की दुनिया के लिए बेहद हैरानी भरा होगा. बता दें कि बीसीसीआई की वजह से 2023 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाला एशिया कप भी हाईब्रिड मॉडल में आयोजित हुआ था. लेकिन इस बार पीसीबी फिलहाल झूकने को तैयार नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: उम्र 35 के पार, फिर भी ऑक्शन में इन 3 दिग्गजों पर पैसा बरसेगा छप्पर फाड़
ये भी पढ़ें- T20 फॉर्मेट में वापसी करना चाहता है टीम इंंडिया का ये दिग्गज, 24 महीने पहले खेला था आखिरी मैच
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट को मिल गया अगला रोहित शर्मा, छक्का मारने में हिटमैन से भी है 2 कदम आगे