Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा अपने अजीबोगरीब फैसले के लिए जाना जाता है. टीम के हेड कोच, चयन समिति, कप्तान लगातार बदलते रहते हैं. इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा चर्चा में रहती है. अब पीसीबी ने फिर से एक बड़ा फैसला कर लिया है जो काफी हैरानी भरा बताया जा रहा है.
इस दिग्गज को हटाने की तैयारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी को हटाने की तैयारी कर ली है. रिपोर्टों के मुताबिक 18 नवंबर को पीसीबी गिलेस्पी को हटाने की आधिकारिक घोषणा कर सकती है. बता दें कि जेसन गिलेस्पी को टेस्ट फॉर्मेट का हेड कोच बनाया गया था लेकिन वाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद गिलेस्पी को वनडे-टी 20 की कोचिंग की जिम्मेदारी भी दी गई थी.
22 साल बाद दिलाई जीत
जेसन गिलेस्पी को पीसीबी द्वारा हटाया जाना इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि हाल ही में उन्हीं की कोचिंग में पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में हराया था. हालांकि टी 20 सीरीज में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से बुरी हार का सामना करना पड़ा है. गिलेस्पी ने हाल ही में कोच नियुक्त होने के बाद उनसे किए वादे से पीछे हटने का भी आरोप लगाया था.
इस दिग्गज को कोच बनाने की तैयारी
रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा चयन समिति हेड आकिब जावेद को नया हेड कोच बना सकती है. उन्हें तीनों ही फॉर्मेट का कोच बनाया जा सकता है. आकिब पूर्व में पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं. पीएसएल में भी लाहौर कलंदर से वे लंबे समय से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत को मिलने वाला है दूसरा हार्दिक पांड्या, पर्थ टेस्ट में इस खिलाड़ी का डेब्यू तय
ये भी पढे़ें- IND vs AUS: अब भी समय है, BCCI इन 3 खिलाड़ियों को करे टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया में होगी शर्मनाक स्थिति
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 10 साल बाद नीलामी में उतरेगा ये भारतीय दिग्गज, मेगा ऑक्शन में CSK समेत सभी 10 टीमों के बीच होगी जंग