AI In Cricket: हम आधुनिक युग में जी रहे हैं, जिसमें आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस का इस्तेमाल वक्त के साथ बढ़ता जा रहा है. बढ़े भी क्यों ना, AI हमारे कई मुश्किल कामों को झट से करने में मदद करता है. अब आपको बता दें, खेल की दुनिया में भी ए आई की एंट्री हो रही है और इसका इस्तेमाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम करने वाली है. तो आइए आपको बताते हैं पाक टीम AI की मदद से कैसे अपने गेम को सुधारती है...
पाकिस्तान टीम करेगी AI का इस्तेमाल
लंबे वक्त से खराब प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब क्रिकेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने की तैयारी में है. हाल ही में पाकिस्तान में 150 प्लेयर्स को चुना गया है, जिसमें 80% AI के माध्यम से चुने गए हैं और 20% पैटर्न यानि मानव सिलेक्टर्स द्वारा चुने जाएंगे.
अब ऐसे में खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स की छुट्टी होगी, क्योंकि इसके लिए पाकिस्तान स्पेशल प्लान तैयार किया है. यह पूरा प्लान PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी का है. बकौल नकवी, AI का इस्तेमाल करके चैम्पियंस कप में खेलने वाले शानदार खिलाड़ियों को आंका जाएगा, इसके बाद उनकी पाकिस्तानी टीम में एंट्री होगी. वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने AI सिस्टम क्रिकेट में लागू करने की बात कही है. नकवी ने आगे कहा- चैंपियंस कप सितंबर में खत्म होगा और फिर सभी के लिए रिकॉर्ड बनेंगे. जो भी प्रदर्शन नहीं कर रहा है, उसे तुरंत बदल दिया जाएगा. यह किसी की व्यक्तिगत राय और इच्छाओं पर निर्भर नहीं होना चाहिए.
क्यों AI इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने अपने बयान के जरिए ये क्लीयर करने की कोशिश की है कि आखिर वो क्रिकेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को क्यों शामिल कर रहे हैं. लेकिन, पीसीबी चेयरमैन ने इसे लेकर बड़ा ही अजीबो-गरीब बयान दिया है. इसमें उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान के घरेलू खिलाड़ियों के पास उनके नाम का कोई डेटा नहीं है, जिससे सिलेक्शन पॉलिसी में दिक्कत आती है.
नकवी ने कहा- हमारे पास बहुत से ऐसे खिलाड़ी थे, जिनका रिकॉर्ड हमारे पास नहीं था. यह कप घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाएगा, हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा. इसी दौरान एक हैरान करने वाले बयान में उन्होंने आगे कहा कि पीसीबी ने चैंपियंस कप के लिए टीम बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल के टॉप-5 सबसे महंगे खिलाड़ी, लिस्ट में भारतीयों की हालत कर देगी हैरान