PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा नए सेंट्रल कांट्रैक्ट और ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर किया है. पीसीबी ने अपने फैसले से काफी हैरान किया है. इसकी वजह है कि सेंट्रल कांट्रैक्ट पीसीबी ने ऐसे खिलाड़ियों को बाहर किया है जो टीम के लिए पिछले कई वर्षों में काफी अहम रहे हैं. साथ ही इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रे्लिया और जिंबाब्वे के खिलाफ घोषित स्कवॉड में भी जगह नहीं मिली है.
ये दो खिलाड़ी हुए ड्रॉप
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए सेंट्रल कांट्रैक्ट से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान और सीनियर खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद को बाहर कर दिया है. इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है. पीसीबी के इस फैसले से 34 साल के फखर और इफ्तिखार के करियर पर सवालिया निशान लग गया है.
सोशल मीडिया पोस्ट पड़ा भारी
फखर जमान पाकिस्तान के सीमित ओवरों के श्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं और उन्हें सबसे तेज गति से रन बनाने के लिए भी जाना जाता है. उनकी जगह को वनडे और टी 20 में कोई खतरा नहीं था. लेकिन हाल में जब पीसीबी द्वारा बाबर आजम को टीम से ड्रॉप करने की चर्चा शुरु हुई थी तब फखर ने बाबर के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था. ये पोस्ट उनके खिलाफ चला गया. उन्हें पीसीबी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था और टीम और सेंट्रल कांट्रैक्ट से ड्रॉप कर दिया है. बता दें कि फखर जमान 3 टेस्ट में 192, 82 वनडे में 11 शतक जिसमें 1 दोहरे शतक के साथ 3492 और 92 टी 20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1848 रन बनाए हैं.
ऑलराउंडर का करियर भी खतरे में
पीसीबी ने ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद को भी बाहर कर दिया है. निचले क्रम में तेज बैटिंग और उपयोगी स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर इफ्तिखार भी ड्रॉप हो गए हैं. उनका करियर भी अब खतरे में आ गया है. 4 टेस्ट में 61 रन 1 विकेट, 28 वनडे में 614 रन और 16 विकेट, 66 टी 20 में 998 रन और 8 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: 1 नवंबर से शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच, जानें इससे जुड़ी सभी डीटेल्स
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: हार पचा नहीं पा रहा भारतीय मैनेजमेंट, रोहित-विराट जैसे सीनियर्स की भी दीवाली छुट्टी कैंसिल!
ये भी पढ़ें- Tom Latham: 'भारत पर हावी होकर खेले...', तो इस प्लान के तहत न्यूजीलैंड ने चटाई भारत को धूल