Priyansh Arya Century: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. जहां, बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इसी बीच सोमवार की रात 23 साल के प्रियांश आर्य ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है, जो दिल्ली प्रीमियर लीग की पहली सेंचुरी है.
प्रियांश आर्य ने लगाई सेंचुरी
दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेल रहे 23 वर्षीय प्रियांस आर्य ने सोमवार को तूफानी बल्लेबाजी करते हुए DPL में पहला शतक ठोक दिया है. उन्होंने 55 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसी के साथ प्रियांश दिल्ली प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
प्रियांस के लिए प्रियांश दिल्ली के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. जहां, उन्होंने अब तक 5 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 69 रन बनाए हैं और 9 T20s मैच खेले हैं, जिसमें 155 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं.
Priyansh Arya’s record-breaking century and highest individual score steal the spotlight, earning him the Adani Player of the Match award from DDCA's Director, Mr. Raj Kumar Sharma! 🌟💯#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/WDSAoMFdfU
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 26, 2024
दिल्ली सुपरस्टार्स ने रचा इतिहास
सोमवार को दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने कमाल की बल्लेबाजी की और दिल्ली प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर सुपरस्टार्स टीम ने 235/3 रनों का स्कोर खड़ा किया.
वैसे आपको बता दें, इससे पहले भी सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इसी टीम के पास था, क्योंकि उन्होंने 228 रन का स्कोर बनाया था. दिल्ली सुपरस्टार्स के इस रिकॉर्ड में शतकवीर प्रियांश आर्य का अहम योगदान रहा. प्रियांश की सेंचुरी के अलावा कप्तान आयुष बदोनी ने 56 रन की आतिशी पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज सार्थक रे ने 49 रन बनाकर अपनी टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
South Delhi are the 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫𝐬𝐭𝐚𝐫𝐳 of the night 🤩👏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 26, 2024
Brilliant batting, jaw-dropping bowling & full paisa vasool entertainment 🎬🥳#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad @JioCinema @Sports18 @delhi_cricket pic.twitter.com/fdQVHZgLNC
मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली सुपरस्टार्स ने 236 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. लेकिन, जवाब में पुरानी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन तक ही पहुंच पाई और 88 रनों से साउथ दिल्ली ने मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें: Ehsan Khan: एहसान खान ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज, धोनी और रोहित का ले चुके हैं विकेट
ये भी पढ़ें: Spain World Record: स्पेन क्रिकेट टीम बनी T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम, जानें किस नंबर पर है भारत