Ramandeep Singh: आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए फैंस का ध्यान खींचने वाले रमनदीप सिंह ने एमर्जिंग एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया जिसका इनाम उन्हें बीसीसीआई ने दे दिया है. रमनदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 4 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में जगह दी गई है.
अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार पारी
रमनदीप सिंह ने एमर्जिंग एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने भारत की तरफ से अकेले लड़ाई लड़ी. वे टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से दिखाया कि मौका मिलने पर वे बहुत कुछ कर सकते हैं. रमनदीप ने अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 34 गेंद पर 64 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वे ये पारी खेल रहे थे और इसी दौरान टीम इंडिया में उनका चयन हो गया. साउथ अफ्रीका सीरीज में उनके प्रदर्शन पर बोर्ड और फैंस की नजर रहेगी. बता दें कि IPL 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए रमनदीप ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया
4 टी 20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया स्कवॉड में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा बतौर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा को जगह मिली है. वहीं बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को जगह मिली है. संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रुप में 2 विकेट कीपर हैं. वरुण चक्रवर्ती और रवि विश्नोई के रुप में 2 स्पिनर जबकि अर्शदीप सिंह, विजय वैशाक कुमार, आवेश खान और यश दयाल के रुप में 4 तेज गेंदबाज हैं. मयंक यादव, शिवम दुबे और रियान पराग को इंजरी की वजह से जगह नहीं मिली है.
4 टी 20 मैचों की सीरीज के शेड्यूल पर नजर
- 1 टी20- 8 नवंबर 2024
- 2 टी 20- 10 नवंबर 2024
- 3 टी 20- 13 नवंबर 2024
- 4 टी 20- 15 नवंबर 2024
ये भी पढ़ें- Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शमी-अक्षर बाहर, 3 युवा खिलाड़ियों को मौका
ये भी पढ़ें- IND A vs AFG A: भारतीय टीम ने कटाई नाक, अफगानिस्तान से एशिया कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: झारखंड चुनाव में हुई एमएस धोनी की एंट्री, मिली है बड़ी जिम्मेदारी