Ravichandran Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चेन्नई टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया और इतिहास रच दिया. वैसे तो अश्विन ने इस टेस्ट में कई रिकॉर्ड्स बनाए, लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में उनके सबसे बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जहां उन्होंने अनिल कुंबले और वीनू मांकड़ को पीछे छोड़ दिया है.
रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में चटकाए 6 विकेट
बांग्लादेश के साथ खेले गए चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार रविचंद्रन अश्विन को पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला था. लेकिन, दूसरी पारी में पिच पर काफी टर्न था, जिसका अश्विन ने भरपूर फायदा उठाया और बांग्लादेशी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, जो उनके टेस्ट करियर का 37वां फाइव विकेट हॉल रहा.
आपको बता दें, इस मैच में अश्विन ने ना केवल दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, बल्कि भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार शतक भी लगाया था, जो उनके टेस्ट करियर का 6वां शतक रहा.
अश्विन ने कुंबले और वीनू मांकड़ को छोड़ा पीछे
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 38 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 37वां फाइव विकेट हॉल लिया. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन अब किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा टेस्ट मुकाबले की एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने इस लिस्ट में शामिल पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले और वीनू मांकड़ को पीछे छोड़ दिया है.
अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले टेस्ट मैचों की चौथी पारी में देश के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने चौथी पारी में 99 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल, इससे पहले भारत के लिए टेस्ट की चौथी पारी में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 94 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में बिशन सिंह बेदी (60 विकेट),इशांत शर्मा ( 54 विकेट),रवींद्र जडेजा (51 विकेट) का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में किया धमाकेदार प्रदर्शन, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी