Ravichandran Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाने वाला है. पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच रहे रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में ढे़रों रिकॉर्ड बनाए. अब कानपुर में भी वह कई सारे रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें अश्विन कानपुर टेस्ट में बना सकते हैं...
कानपुर टेस्ट में ये 5 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं रविचंद्रन अश्विन
1- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन के पास 48 विकेट लिए हैं, जबकि नंबर-1 पर मौजूद जोश हेजलवुड 51 विकेट ले चुके हैं. यदि अश्विन कानपुर टेस्ट में 4 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, तो वह पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे.
2- अश्विन ने अब तक 282 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 750 विकेट चटकाए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 12वें गेंदबाज हैं. यदि अश्विन कानपुर टेस्ट में 12 विकेट ले लेते हैं, तो वह पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज चामिंडा वास से आगे निकल सकते हैं, जिनके नाम 761 विकेट दर्ज हैं.
3- रविचंद्रन अश्विन इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. उन्होंने 522 विकेट चटकाए हैं. यदि वह कानपुर टेस्ट में 9 विकेट ले लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलियाई स्टार नाथन लायन को पीछे छोड़ते हुए 7वें स्थान पर आ जाएंगे.
4- रविचंद्रन अश्विन के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाज बनने का मौका है. यदि अश्विन 9 विकेट लेकर नाथन लायन को पीछे छोड़ देते हैं, तो ये बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज हो जाएगा.
5- यदि कानपुर टेस्ट में अश्विन 8 विकेट ले लेते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अब तक उन्होंने 69 पारियों में 180 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: Ravi Ashwin: 'रिलैक्स्ड रैंचो हैं गंभीर, तो द्रविड़...', रवि अश्विन ने दोनों दिग्गजों की कोचिंग में बताया सबसे बड़ा अंतर
ये भी पढ़ें: Kapil Dev: 'गोल्डन टाइम खत्म हो गया...', बिना नाम लिए ही कपिल देव ने रोहित -विराट को दे डाली नसीहत