IND vs NZ: न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे मुंबई टेस्ट मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में कीवी टीम के खिलाफ पहली और दूसरी दोनों ही पारियों में 5-5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसी के साथ जड्डू ने एक महारिकॉर्ड बना लिया है. ये पहली बार हुआ है जब जडेजा ने एक मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए हैं.
रवींद्र जडेजा ने पहली बार किया ये कारनामा
न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और दोनों ही पारियों में 5-5 विकेट हासिल किए. स्टार क्रिकेटर ने पहली पारी में 22 ओवरों में 65 रन देकर पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 13.5 ओवरों में 55 रन देकर पांच विकेट लिए.
जड्डू ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट कदम रखा था और 12 साल में ये पहली बार हुआ है जब जडेजा ने एक मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट लिए हैं. इससे पहले जडेजा ने कभी भी एक मैच की दोनों पारियों में 5 विकेट नहीं लिए थे.
दूसरा बेस्ट प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा भारत के सबसे शानदार स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. वह बॉल और गेंद दोनों से ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. वानखेड़े स्टेडियम में 10 विकेट हासिल किए, जो उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. आपको बता दें, इससे पहले 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मुकाबले में जडेजा ने एक मैच में 10 विकेट लिए थे. हालांकि, तब उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए थे.
शानदार हैं जडेजा के टेस्ट रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 77 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 35.16 के औसत से 4 शतकों की मदद से 3235 रन बनाए हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने 319 विकेट भी चटकाए हैं. टेस्ट में जडेजा 15 फाइफर और 2 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. जडेजा एक शानदार फील्डर भी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 46 कैच लपके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन के लिए चाहकर भी RTM नहीं यूज कर पाएगी मुंबई इंडियंस, BCCI का ये नियम है वजह