Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड को लेकर अपडेट्स सामने आ रही हैं. बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले चेन्नई टेस्ट के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी छोड़ टीम इंडिया से जुड़ेंगे. वहीं, खबरों का बाजार गर्म है कि यूपी प्रीमियर लीग में मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी कर रहे रिंकू को दलीप ट्रॉफी के राउंड टू में शामिल किया जा सकता है.
रिंकू सिंह बनेंगे दलीप ट्रॉफी का हिस्सा
विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि वह मेहनत करते हैं और आगे की नहीं सोचते.
रिंकू सिंह ने कहा, 'मेरा काम मेहनत करते रहना है. मैं दलीप ट्रॉफी के लिए चुने जाने से बहुत खुश हूं. जब टीमों की घोषणा की गई थी, तब मेरा चयन नहीं हुआ था. मैं निराश था, क्योंकि मेरी जिम्मेदारी कड़ी मेहनत करना है, जो मैं कर रहा हूं. आज मैं और भी ज्यादा एक्साइटेड फील कर रहा हूं, क्योंकि मैं प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी का प्रतिनिधित्व करने के लिए यहां हूं.'
सरफराज खान पर भी आई अपडेट
एक ओर जहां रिंकू सिंह के दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी में शामिल होने की खबरें हैं. वहीं, जिन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले चेन्नई टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है, वह दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड का हिस्सा नहीं होंगे.
राउंड-1 में इंडिया ए के लिए खेलने वाले शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप टीम से बाहर होने वाले हैं और उनकी जगह प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी और पुलकित नारंग को शामिल किया जा सकता है.
तेज गेंदबाज विद्वत कवेरप्पा के दूसरे राउंड के लिए इंडिया ए से इंडिया डी में जाने की संभावना है. इंडिया बी के यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और यश दयाल के बाहर होने की संभावना है और उनकी जगह सुयश प्रभुदेसाई, हिमांशु मंत्री और रिंकू को मौका मिल सकता है.
इंडिया सी पर इन बदलावों का कुछ खास असर नहीं होगा. मगर, इंडिया डी के लिए खेलने वाले अक्षर पटेल भी टीम इंडिया से जुड़ेंगे और तुषार देशपांडे इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. कवेरप्पा और निशांत सिंधु उनकी टीम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: तो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? BCCI से मिला हिंट