Advertisment

Rishabh Pant Net Worth: ऋषभ पंत की नेट वर्थ कितनी है? इन तरीकों करते हैं मोटी कमाई

Rishabh Pant Net Worth: ऋषभ पंत आज 4 अक्टूबर को 27 साल के हो गए हैं. आइए उनके जन्मदिन पर उनकी नेट वर्थ के बारे में जानते हैं. साथ ही आपको बताते हैं कि वह किन-किन जरियों से कमाई करते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rishabh pant net worth

Rishabh Pant Net Worth car collection and income source

Advertisment

Rishabh Pant Net Worth: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ी और फैंस उन्हें बधाई देते दिख रहे हैं. पंत की अटैकिंग बल्लेबाजी फैंस को काफी रोमांचित करती है. खेल के अलावा उन्हें बाकी खिलाड़ियों के साथ कई बार मौज-मस्ती करते देखा जाता है. आइए आज पंत के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी कमाई के बारे में समझते हैं और जानते हैं कि उनकी कुल नेट वर्थ कितनी है?

BCCI देती है 3 करोड़

ऋषभ पंत टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं और बीसीसीआई ने उन्हें ग्रुप-बी में रखा है. इसलिए बोर्ड की ओर से सालाना उन्हें 3 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दिए जाते हैं.

IPL सैलरी है 16 करोड़

ऋषभ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करते हैं. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 में 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. ऐसे में फेंचाइजी सालाना उन्हें 16 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है. इसके अलावा वो एक टेस्ट मैच से 15 लाख, एक वनडे मैच से 6 लाख और एक T20I मैच से 3 लाख रूपये कमाते हैं.

रूढ़की में है घर

रूढ़की के पौश एरिया में ऋषभ पंत का बहुत ही खूबसूरत घर है, जिसकी कीमत 60 लाख से एक करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. इस घर में वो अपनी मां और बहन के साथ रहते हैं.

लग्जरी कारों का है कलेक्शन

ऋषभ पंत को गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का कलेक्शन है. पंत के पास फोर्ड मसटैंग की गाड़ी है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है जबकि मर्सिडीज बेंज जीएससी की कीमत 75 लाख रुपये है. पंत के पास एक ऑडी ए-8 कार भी है, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है. एक मर्सिडीज बेंज GLE भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है.

कितनी है ऋषभ पंत की नेट वर्थ (Rishabh Pant Net Worth)

ऋषभ पंत मौजूदा समय में भारत के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. उनकी कमाई का जरिया खेल तो है ही, उसके अलावा वह एंडॉर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. boAt, एडिडास, JSW स्टील, नॉइज़, रियलमी, ड्रीम11, केच, SG, हिमालयन, बूस्ट और कैडबरी जैसे बड़ी ब्रांड के साथ काम करते हैं. गूगल पर मिली जानकारी के मुताबिक पंत की कुल नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni खेल सकें, इसलिए बदला गया है IPL का नियम, दिग्गज क्रिकेटर ने बयान दे मचाई सनसनी

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi Rishabh Pant Net Worth ऋषभ पंत ऋषभ पंत नेट वर्थ
Advertisment
Advertisment
Advertisment