VIDEO: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहली पारी में 376 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. तो वहीं, बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लाइव मैच में मोहम्मद सिराज से माफी मांगनी पड़ी. इतना ही नहीं इससे रोहित शर्मा को भी बड़ा नुकसान हो गया.
ऋषभ पंत ने मांगी सिराज से माफी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरुआती विकेट 2 रन पर ही गंवा दिया था. लेकिन, ऋषभ पंत की एक गलती के कारण मोहम्मद सिराज के खाते में एक विकेट आने से चूक गया. दरअसल, बात ऐसी है कि मोहम्मद सिराज दूसरा ओवर फेंकने आए, तब सामने मौजूद बल्लेबाज जाकिर हसन के खिलाफ सिराज ने LBW की अपील की.
पूरी टीम अपील करने लगी, लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. इसके बाद सिराज कप्तान रोहित शर्मा से रिव्यू लेने की बात कहने लगे, लेकिन पंत ने मना करते हुए कहा ‘हाइट नहीं है, निकल जाएगा लेग साइड’, मतलब गेंद में हाइट का मसला नहीं है, लेकिन लेग स्टंप मिस हो जाएगा.
विकेटकीपर पंत के कहने के बाद रोहित ने DRS ना लेने का फैसला किया. मगर, जब बिग स्क्रीन पर दिखाया गया, तो देखा गया कि बल्लेबाज आउट था. इसे देखने के बाद पंत ने सिराज से माफी मांगी.
मुश्किल में है बांग्लादेश की टीम
टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. 92 के स्कोर पर बांग्लादेश की टीम 7 विकेट गंवा चुकी है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश की टीम को सस्ते में समेट देंगे. यदि ऐसा होता है, तो टीम इंडिया के पास एक बड़ी लीड होगी और वह मेहमान टीम को फॉलोऑन खिला सकती है.
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
चेन्नई की पिच को स्पिनर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है. लेकिन भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में चेन्नई की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप 2-2 और मोहम्मद सिराज 1 विकेट ले चुके हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी 2 विकेट अपने खाते में दर्ज किए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश ने की चेन्नई टेस्ट में की ऐसी हरकत, ICC लगा सकती है जुर्माना