Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित जहां भी जाते हैं उनके नाम की गूंज सुनाई देती है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रोहित इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और वहां भी फैंस उन्हें देखने, उनके साथ तस्वीर और सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इसी बीच रोहित ने एक फैन का 10 साल पुराना इंतजार समाप्त किया है.
10 साल बाद रोहित ने खत्म किया इंतजार
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के साथ मैच के लिए कैनबरा में मौजूद थे. वहां उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिली. फैन ने रोहित को मुंबई का राजा कहकर संबोधित किया. इस दौरान रोहित ने एक फैन का 10 साल लंबा इंतजार पूरा किया. ये फैन पिछले 10 साल से रोहित से मिलना और उनका ऑटोग्राफ लेना चाहता था. उसका ये इंतजार अब समाप्त हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे बीसीसीआई ने शेयर किया है. इसमें रोहित फैंस को ऑटोग्राोफ देते दिख रहे हैं. हालांकि जिस फैन का इंतजार उन्होंने खत्म किया है उसकी तस्वीर स्पष्ट रुप से नहीं आ पाई है.
पहले टेस्ट में मौजूद नहीं थे रोहित
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था. इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेले थे. वे अपने बेटे के जन्म की वजह से भारत में ही अपने परिवार के साथ रुके हुए थे. भारत इस टेस्ट में 295 रन से जीता था.
पिंक टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट एडिलेड में शुरु हो रहा है. ये डे नाइट टेस्ट है और पिंक बॉल से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड दौरे में खराब फॉर्म से गुजरे रोहित से इस टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद है. पिंक टेस्ट में ये भी देखना होगा कि रोहित ओपनिंग करते हैं या फिर केएल राहुल को ओपनिंग भेज खुद मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli से मुलाकात के बाद ऑस्ट्रेलियाई PM ने दिया ऐसा बयान, जिसे हर भारतीय के लिए जानना है जरूरी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: नीलामी में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिलेंगे 1 करोड़ 10 लाख रुपये, बड़ी अपडेट आई सामने