Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट में मौजूदा समय का बेहतरीन ओपनर माना जाता है. उन्हें गेंद के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर के रुप में भी माना जाता है. रोहित ने अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेली हैं जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. ऐसी ही एक पारी उन्होंने ठीक 10 साल पहले खेली थी जो क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो चुकी है.
10 साल पहले रचा इतिहास
रोहित शर्मा ने ठीक 10 साल पहले यानी 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. इस पारी की बराबरी तो क्या इसके आसपास भी कोई बल्लेबाज अब तक नहीं पहुंच सकता है. रोहित ने रोहित ने 173 गेंद में 33 चौके और 9 छक्के लगाते हुए 264 (Rohit Sharma 264) रन की पारी खेली थी. वनडे क्रिकेट में इससे बड़ा स्कोर आजतक कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका है. भविष्य में भी इस रिकॉर्ड के टूटने की संभावना बेहद कम है.
ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
रोहित शर्मा क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में एक, दो नहीं बल्कि 3 दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित का ये रिकॉर्ड भी अटूट है. अब तक वनडे में कोई भी बल्लेबाज 2 दोहरे शतक भी नहीं लगा सका है. रोहित ने 209, 219 और 264 की पारी खेली है.
वनडे रिकॉर्ड पर एक नजर
रोहित शर्मा ने वनडे करियर की शुरुआत 2007 में की थी लेकिन शुरुआती कुछ साल उनके लिए बेहद संघर्षपूर्ण रहे. उनके करियर को उड़ान मिली 2013 में जब उन्हें वनडे में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला. 2013 के बाद से वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनर उनसे ज्यादा रन और शतक किसी दूसरे बल्लेबाज के नाम नहीं है. रोहित अबतक 265 वनडे की 257 पारियों में 31 शतक और 57 अर्धशतक लगाते हुए 49.17 की औसत से 10,866 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: सिर्फ हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी ही नहीं, विराट कोहली की इस चौथी भाषा पर भी है जबरदस्त पकड़
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अपने इस पुराने गेंदबाज को खरीदने के लिए जान झोंक देगी MI, बुमराह के साथ बनाएगी लीग की सबसे घातक अटैक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल और ऋषभ पंत 22 साल के विकेटकीपर से रह जाएंगे पीछे, CSK, PBKS और RCB लगा सकती है बड़ा दांव