Rohit Sharma Record: श्रीलंका के साथ खेले जा रहे वनडे मैच के जरिए रोहित शर्मा ने मैदान पर वापसी की है और आते ही उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ये कारनामा उन्होंने श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में किया है.
रोहित शर्मा ने किया कमाल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक महीने से भी अधिक वक्त बाद मैदान पर वापसी की है. रोहित ने आते ही कमाल की बल्लेबाजी शुरू कर दी. श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में हिटमैन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बना चुके हैं.
अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. वह बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. हिटमैन ने साल 2013 से ओपनिंग की शुरुआत की. उसके बाद तो फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.
पहले नंबर पर है भारतीय दिग्गज
रोहित शर्मा सबसे तेज 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वो पहला बल्लेबाज कौन है, जिसने ये कारनामा किया था. आपको बता दें, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे तेज 15 हजार रन बनाने का कारनामा किया था. वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का नाम आता है.
बताते चलें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ब्रेक पर थे. लेकिन, अब श्रीलंका सीरीज के साथ दोनों ही दिग्गज वापसी कर रहे हैं. रोहित ने तो आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को सरकारी नौकरी देने का CM ने किया ऐलान, जानें किस पोस्ट पर करेंगे काम