Rohit Sharma not happy with Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को जीता था लेकिन एडिलेड में खेले दूसरे टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था. तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में 14 दिसंबर से शुरु होने वाला है. इसके लिए टीम इंडिया तैयारी कर रही है. तैयारी के बीच कप्तान रोहित शर्मा के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से नाराजगी की खबर आ रही है.
इस वजह से नाराज हुए कप्तान
रिपोर्टों के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल से नाराज बताए जा रहे हैं. नाराजगी की वजह यशस्वी जायसवाल की लापारवाही है. दरअसल, एडिलेड टीम होटल से ब्रिसबेन जाने के लिए जब एयरपोर्ट के लिए टीम इंडिया अपने टीम बस से निकली तो जायसवाल समय पर बस पकड़ने के लिए मौजूद नहीं थे. इस वजह से कप्तान ने उन्हें होटल में ही छोड़ दिया और पूरी टीम आगे बढ़ गई. जायसवाल बाद में कार से एयरपोर्ट पहुंचे. हालांकि ये एक साधारण घटना है और ऐसा अक्सर होते देखा गया है लेकिन रोहित ने जिस तरह रिएक्ट किया है वो दिखाता है कि वे समय के कितने पाबंद हैं.
पिछले मैच में नहीं चले थे जायसवाल
पर्थ टेस्ट में भारत की जीत में जायसवाल की अहम भूमिका रही थी. दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाए थे और केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की थी. लेकिन एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में वे फ्लॉप रहे थे. इसका असर भारतीय टीम पर पड़ा औ टीम इंडिया को मैच गंवाना पड़ा.
बड़ी पारी की उम्मीद
ब्रिसबेन में होने वाला तीसरा टेस्ट भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है. ब्रिसबेन की तेज पिच पर कंगारु गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे लेकिन अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज क्रीज पर डट कर खेले तो परिणाम भारत के पक्ष में आ सकते हैं लेकिन इसके लिए जायसवाल को अच्छी शुरुआत देनी होगी और बड़ा स्कोर बनाना होगा.
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: मोहम्मद शमी पर भारी पड़े हार्दिक पांड्या, बंगाल को हराकर बड़ौदा मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में
ये भी पढ़ें- 35 साल के बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में कूटे 80 रन
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले KKR के दिग्गज बल्लेबाज को झटका, टीम से निकाला गया