Advertisment

Rohit Sharma: ड्रेसिंग रूम में बदल जाता है गौतम गंभीर का व्यवहार, रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा

Rohit Sharma On Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ के बाद अब टीम इंडिया में हेड कोच की भूमिका गौतम गंभीर को सौंप दी गई है. उनके अंडर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को 3-0 से जीतकर अपने नाम किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma gautam gambhir
Advertisment

Rohit Sharma On Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ के बाद अब टीम इंडिया में हेड कोच की भूमिका गौतम गंभीर को सौंप दी गई है. उनके अंडर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को 3-0 से जीतकर अपने नाम किया. अब वनडे सीरीज में भी भारत ऐसा ही करना चाहेगा. वैसे तो गौतम अपने गंभीर स्वभाव के लिए काफी फेमस हैं. वह आपको हंसते-मुस्कुराते कम ही दिखेंगे. लेकिन, अगर आपसे कोई कहे कि गौतम गंभीर जब ड्रेसिंग रूम में होते हैं, तो जोक्स सुनाते हैं... तो आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा. मगर, ये खुलासा और किसी ने नहीं बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया है. 

क्या बोले रोहित शर्मा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे ब्रेक के बाद एक्शन में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं, हेड कोच की भूमिका गौतम गंभीर निभा रहे हैं. अब प्री मैच प्रेजेंटेशन में रोहित से जब गौतम गंभीर के स्वभाव को लेकर पूछा गया, तो हिटमैन ने बताया कि वह काफी जोक्स सुनाते हैं और हंसाते हैं. हिटमैन ने कहा, 'गौती भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजेदार चीजें करते हैं, वो काफी चुटकुले सुनाते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें उनके पर्सनल बिहेवियर के बारे में बात करनी चाहिए जैसे कि वह हंसते हैं या नहीं. हर किसी का अपना तरीका होता है.'

कोचिंग का अंदाज होगा अलग

भारतीय कप्तान ने माना कि गौतम गंभीर का कोचिंग का तरीका बाकियों से काफी अलग है. हिटमैन ने कहा, 'गौतम गंभीर ने काफी क्रिकेट खेला है और रिटायरमेंट के बाद भी वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं. जाहिर तौर पर पिछले सहयोगी स्टाफ से यह अलग होगा. राहुल द्रविड़ के कोच बनने से पहले रवि शास्त्री थे. हर व्यक्ति अलग तरह से काम करता है. मैं गौतम गंभीर को बहुत लंबे समय से जानता हूं और हमने साथ में थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है. वह काफी क्वलीयर हैं और अच्छी तरह से जानते हैं कि वह टीम से क्या चाहते हैं. हमने टीम की कमियों के बारे में अच्छी चीजों के बारे में और टीम को क्या जरूरत है, इस बारे में बात की है. टीम को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी बात की है.'

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में खुलेआम हुई चीटिंग! महिला बॉक्सर को पुरुष बॉक्सर से भिड़वा दिया, चंद सेकेंड में...

T20 WORLD CUP 2024 Rohit Sharma gautam gambhir रोहित शर्मा गौतम गंभीर
Advertisment
Advertisment
Advertisment