Rohit Sharma Post On Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 24 अगस्त को उन्होंने सभी प्रकार के फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में फैंस और उनके साथी खिलाड़ी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब धवन के जिगरी रोहित शर्मा ने भी उनके लिए पोस्ट शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं हिटमैन ने पोस्ट में क्या-क्या लिखा...
Rohit Sharma ने शेयर किया पोस्ट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कई बड़ी साझेदारियां बनाई हैं. इनकी ओपनिंग जोड़ी भारत की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियों में गिनी जाती है. अब धवन के रिटायरमेंट लेने के अगले दिन यानि आज 25 अगस्त को हिटमैन ने पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने 4 फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'रूम शेयर करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादों को साझा करने तक. आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान किया है। द अल्टीमेट जट्ट.'
धवन और रोहित की जोड़ी कमाल
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में एमएस धोनी की कप्तानी में पहली बार साथ में पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद तो इस जोड़ी ने वनडे फॉर्मेट में अपनी धाक जमाई. रोहित और धवन ने 2013 से 2022 तक 115 बार वनडे मैचों में भारत के लिए साथ में ओपनिंग की है. इस दौरान इस जोड़ी ने मिलकर 5148 रन जोड़े हैं. आपको बता दें, वनडे फॉर्मेट में रोहित और धवन की जोड़ी भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली चौथी जोड़ी है. इतना ही नहीं इन दोनों ने एक्रॉस फॉर्मेट में एक साथ खेलते हुए 14000 के करीब रन बनाए हैं.
ये आंकड़ें इस बात की गवाही दे रहे हैं कि रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी कितनी कमाल रही है और उसने भारत को कितने अहम मुकाबले जिताए हैं.
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: सरेआम उतरी पाकिस्तान की इज्जत, घर में घुसकर बांग्लादेश ने रावलपिंडी टेस्ट में चटाई धूल