/newsnation/media/media_files/oC6GNxFkP6cvhznCVwfO.jpg)
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
SA vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया है. हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगान टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. यूएई में खेली जा रही इस वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली अफगान टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 177 रनों से हराकर कमाल कर दिया है.
177 रन से जीता अफगानिस्तान
𝐎𝐯𝐞𝐫𝐬: 𝟗
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2024
𝐃𝐨𝐭𝐬: 𝟑𝟗
𝐑𝐮𝐧𝐬: 𝟏𝟗
𝐖𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭𝐬: 𝟓
𝐄. 𝐑𝐚𝐭𝐞: 𝟐.𝟏𝟏 @rashidkhan_19, battling cramps in his left hamstring, delivered a masterclass bowling display to take his 4th 5-wicket haul and guide #AfghanAtalan to a 2-0 lead in the series. 👏🤩 pic.twitter.com/CbwvO7b8PX
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 311 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया, जिसमें गुरबाज 105 का शतक, अजमतुल्लाह 86 और रहमत 50 रनों की पारी अहम रही.
The moment he brought up his 7th ODI hundred - @RGurbaz_21! 💯#AfghanAtalan | #AFGvSA | #GloriousNationVictoriousTeampic.twitter.com/S7e98ilU6V
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2024
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अपगानिस्तान की सधी हुई गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 134 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, अफगानिस्तान ने 177 रनों के बड़े अंतर से दूसरे वनडे मैच को जीत लिया.
High 🖐️s for @RashidKhan_19 after a sensational performance to help #AfghanAtalan secure a series win over Proteas. 🤩👏#AFGvSA | #GloriousNationVictoriousTeampic.twitter.com/xRAz6CBBpE
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2024
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के होश उड़ा दिए. जहां, राशिद खान ने 9 ओवर गेंदबाजी कर 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के एडेन माक्ररम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइले वेरेनी, वियान मुल्डर और टोनी डी जॉर्जी को अपना शिकार बनाया वहीं, Nangeyalia Kharote ने 4 विकेट हासिल किए. आपको बता दें, पहले वनडे मैच में भी अफगानिस्तान ने एक बड़ी जीत हासिल की थी. तब अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: आखिर क्यों LIVE मैच में पंत को सिराज से मांगनी पड़ी माफी, बैठे बिठाए हो गया नुकसान