Advertisment

SA vs IND: टॉस जीत साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI

SA vs IND: सेंट जॉर्ज ओवल में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 4 टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SA vs IND 2nd T20

SA vs IND (Image- Social Media)

Advertisment

SA vs IND: सेंट जॉर्ज ओवल में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 4 टी 20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. साउथ अफ्रीका को पहले टी 20 में हार का सामना करना पड़ा था इसलिए अफ्रीकी टीम इस मैच को जीत कर सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी. वहीं भारत इस मैच को जीतकर अपनी बढ़त 2-0 से करना चाहेगा. भारत की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

क्या साउथ अफ्रीका करेगी बाउंस बैक?

साउथ अफ्रीका पहले टी 20 में 61 रन से हारी थी. इसलिए अफ्रीकी टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की कोशिश करेगी. इसके लिए अफ्रीका को अपनी बैटिंग और गेंदबाजी दोनों ही में असाधारण प्रदर्शन करना होगा.

या भारतीय टीम बनाएगी बढ़त

भारतीय टीम ने संजू सैमसन के जोरदार शतक के दम पर 202 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका 141 पर ऑल आउट होकर 61 रन से मैच हार गई थी. 4 मैचों की सीरीज के इस दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी. 

भारतीय टीम की प्लेइंग XI

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI

रयान रिकेल्टन, रेज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर 

ये भी पढ़ें-  भारतीय खिलाड़ी ने मचाया तहलका, ठोक दिए रिकॉर्ड 428 रन, लगाए 46 चौके और 12 छक्के

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: जोस बटलर, फिल साल्ट सहित इंग्लैंड के इन 5 क्रिकेटर्स का मेगा ऑक्शन में बजेगा डंका

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 54 गेंद में ठोके 103 रन, अपने इस रिलीज खिलाड़ी के लिए KKR ऑक्शन में जान लगा देगी

cricket news in hindi SA vs IND South Africa vs India
Advertisment
Advertisment
Advertisment