WTC Points Table: न्यूजीलैंड के साथ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई. इस हार के साथ ही टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा झटका लगा और वह अपनी बादशाहत खो बैठा है.
भारत ने खोई बादशाहत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में टीम इंडिया लंबे वक्त से नंबर-1 पर थी. लेकिन, अब न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. जी हां, टीम इंडिया अब प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 से खिसककर दूसरे नंबर पर आ गई है.
भारत ने अब तक WTC 2023-25 संस्करण में 14 मैच खेले हैं, जिसमें 8 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार का सामना किया है. टीम इंडिया का PCT घटकर 58.33 हो गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 62.50 PCT के साथ नंबर-1 पर पहुंच गई है.
फाइनल में पहुंचने के लिए करना होगा कमाल
न्यूजीलैंड से घरेलू सरजमीं पर क्लीन स्वीप होने के साथ ही टीम इंडिया का अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. दरअसल, भारत को अब इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होना है. जहां, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
अब यदि भारत को फाइनल तक पहुंचना है, तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5-0 से जीतने की कोशिश करनी होगी. ताकि वह अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारकर फाइनल तक पहुंच सके. लेकिन, ये रोहित एंड कंपनी के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इससे पहले भारत ने ऐसा कभी भी नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर इस मार्जिन से हराना टीम इंडिया के लिए मुश्किल होगा. ऐसे में अब तो कोई चमत्कार ही भारत को फाइनल की टिकट दिला सकता है.
न्यूजीलैंड ने की है वापसी
भारत को हराकर इतिहास रचने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने कमाल की लय हासिल की है. भारत दौरे पर आने से पहले न्यूजीलैंड को लगातार टेस्ट मैचों में हार मिल रही थी. श्रीलंका दौरे पर उन्हें 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लगातार 4 मैच हारने के बाद कीवी टीम लय में लौट आई है. अंक तालिका में न्यूजीलैंड 54.55 PCT के साथ चौथे नंबर पर आ पहुंची है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 24 साल बाद टीम इंडिया शर्मसार, घर पर पहली बार हुआ इतना बुरा हाल