West indies vs England ODI series: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 31 अक्टूबर से हो रही है. दोनों ही टीमों ने इस सीरीज के लिए अपने स्कवॉड की घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज ने एक ऐसे बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है जो इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए काल बन सकता है.
वेस्टइंडीज ने इस धाकड़ बल्लेबाज को किया शामिल
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में 3 वनडे मैचों की सीरीज गंवाने वाली वेस्टइंडीज की टीम अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के साथ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज में विपक्षी टीम को कोई छूट देने के मूड में नहीं है और एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज को स्कवॉड में शामिल किया है. वेस्टइंडीज ने लगभग 1 साल बाद बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज शिमरोन हिटमायर को स्कवॉड में शामिल किया है. इस खिलाड़ी ने अपना पिछला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ ही दिसंबर 2023 में खेला था.
ऐसा रहा है करियर
2017 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले शिमरोन हिटमायर ने अबतक 53 वनडे खेले हैं. 32.23 की औसत से 4 अर्धशतक और 5 शतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने कुल 1515 रन बनाए हैं. उनके टीम में वापस लौटने से मीडिल ऑर्डर मजबूत होगा वहीं खतरनाक भी होगा. हिटमायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 मैचों 1 शतक लगाते हुए 224 रन बनाए हैं.
सीरीज का शेड्यूल
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 31 अक्टूबर को एंटिगुआ, दूसरा 2 नवंबर को इसी उसी स्टेडियम में जबकि तीसरा वनडे 6 नवंबर को किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज स्कवॉड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर
ये भी पढ़ें- Smriti Mandhana: महिला क्रिकेट की विराट कोहली बनी स्मृति मंधाना, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अबतक किसी क्रिकेटर के पास नहीं
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अपनी गलती सुधारेगी RCB, अपने इस पुराने स्टार फिर से कराएगी टीम में एंट्री
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगर KKR ने किया रिलीज, तो मेगा ऑक्शन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है ये खिलाड़ी