Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. ये लिस्ट 31 अक्टूबर को आई थी. केकेआर ने सभी को हैरान करते हुए चैंपियन बनाने वाले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया. केकेआर के इस फैसले से सभी हैरान थे. लेकिन शायद अय्यर को अपनी काबिलियत पर भरोसा था और यही वजह रही कि उन्होंने खामोशी से टीम का साथ छोड़ दिया. इसका मेगा ऑक्शन में उन्हें बंपर फायदा हुआ है.
पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा
केकेआर से निकलने का श्रेयस अय्यर को कोई नुकसान नहीं हुआ. पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में अय्यर पर 26.75 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई और अपने स्कवॉड में शामिल कर लिया. जब अय्यर बिके तो उस समय वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थी. कुछ समय बाद एलएसजी ने पंत को 27 करोड़ में खरीद उनका रिकॉर्ड तोड़ा. लेकिन अय्यर अभी भी दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं. अय्यर और पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग डीसी में एक साथ काम कर चुके हैं और इन्हीं दोनो के समय डीसी ने 2020 में अपना पहला फाइनल खेला था. इसलिए इस बांडिंग का अय्यर के इतनी बड़ी कीमत में पंजाब जाने में बड़ा योगदान रहा.
मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचा रहे तबाही
ऑक्शन में 26.75 करोड़ पाने के बाद अय्यर रिलेक्स हो गए हैं और इसका खामियाजा गेंदबाजों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं और विपक्षी टीमों के गेंदबाजों पर ऐसे कहर बरपा रहे हैं जैसे उन्हें गेंदबाजी करना आता ही नहीं.
ऑक्शन से पहले गोवा के खिलाफ 57 गेंद में नाबाद 130 रन बनाने वाले अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ 39 गेंदों में 71 रन की पारी खेली. वे दोनों ही मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं. महाराष्ट्र के खिलाफ खेली 71 रनों की पारी में अय्यर ने ऐसे ऐसे शॉट लगाए हैं जो शायद संजू और सूर्या भी लगाते नहीं दिखते. महाराष्ट्र के खिलाफ खेली अय्यर की पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखना होगा इस टूर्नामेंट के आगे मैचों में अय्यर का प्रदर्शन कैसा रहता है.
Captain Shreyas lyer Show against Ruturaj Gaikwad's team in Syed Mushtaq Ali. 🌟 pic.twitter.com/HSzeFqTRFb
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) November 27, 2024
टी 20 करियर पर नजर
अमूमन श्रेयस अय्यर की बैटिंग के अंदाज को टी 20 के अनुकूल नहीं माना जाता है. लेकिन वे जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं वो हैरान करने वाली है. उनके T20 आंकड़े पर गौर करें तो अय्यर 115 मैचों में 21 अर्धशतक लगाते हुए 3127 रन बना चुके हैं. भारत के लिए खेले 51 टी 20 मैचों में 8 अर्धशतक लगाते हुए 30 से उपर की औसत से उन्होंने 1104 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पिछले सीजन न गेंद चला न बल्ला, फिर भी मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर बरसे 9, 10 और 11 करोड़
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन में ये था RCB का सबसे गलत फैसला, सिर्फ 17 की औसत वाले बल्लेबाज पर लुटा दिए 11 करोड़