Advertisment

Border Gavaskar Trophy: अगर रोहित शर्मा नहीं खेले, तो यशस्वी के साथ राहुल या ईश्वरन नहीं ये खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरूआत

Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज के शुरूआती एक या दो मैचों से कप्तान रोहित शर्मा बाहर रह सकते हैं. ऐसे में ओपनिंग कौन करेगा इसको लेकर टीम इंडिया की परेशानी बढ़ी हुई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma...

Border Gavaskar Trophy (Image- Social Media)

Advertisment

Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ना है. भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवाई है वहीं घर में 2012 के बाद टेस्ट में ये पहली सीरीज हार है. टीम इंडिया के इस प्रदर्शन ने फैंस को निराश किया है. भारत की अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज भारत के लिए बड़ी चुनौती है और खराब प्रदर्शन WTC 2025 के फाइनल की उम्मीद से टीम को बाहर कर देगा. इस सीरीज के पहले ही कप्तान रोहित शर्मा की वजह से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी हुई हैं.

रोहित ने बढ़ाई टीम की टेंशन

रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद खराब फॉर्म रहा था और इस वजह से टीम की परेशानी पहले से ही बढ़ी हुई है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले या दूसरे टेस्ट से रोहित ने छुट्टी लेने का फैसला किया है. इस फैसले ने टीम की परेशानी और बढ़ा दी है. सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा.

फ्लॉप रहे ये खिलाड़ी

बीसीसीआई को पहले से रोहित की अनुपलब्धता के बारे में पता है. इसी वजह से टीम में अभिमन्यु ईश्वरन के रुप में एक अतिरिक्त ओपनर को रखा गया है. साथ ही केएल राहुल भी हैं जो टेस्ट में ओपनिंग करते रहे हैं. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हुए फ्लॉप रहे हैं. इस वजह से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है.

ये खिलाड़ी बन सकता है जायसवाल जोड़ीदार

रोहित की अनुपलब्धता और राहुल, ईश्वरन के बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होने के बाद गौतम गंभीर जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल को भेज सकते हैं. गिल पहले भी भारत के लिए रोहित के साथ टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं और उनका बतौर ओपनर अच्छा रिकॉर्ड रहा है. 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली जीत में गिल ने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया था. शुभमन गिल 29 टेस्ट की 54 पारियों में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1800 रन बना चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा को WTC 2023 फाइनल के बाद से टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. उसके बाद से गिल लगातार  तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें उनके पुराने रोल में देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें-   Sanju Samson: संजू सैमसन के लिए फरिश्ता बना ये खिलाड़ी, सिर्फ 7 मैचों में बदल दी जिंदगी

ये भी पढ़ें-  Neeraj Chopra new coach: ओलंपिक में 3 गोल्ड जीत चुके दिग्गज को नीरज चोपड़ा ने बनाया कोच, अरशद नदीम से भी लंबा थ्रो फेंकने का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK के इन 3 खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलना मुश्किल, एक का नाम कर देगा हैरान

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-aus Yashasvi Jaiswal Shubman Gill Border Gavaskar Trophy
Advertisment
Advertisment
Advertisment