Advertisment

SL vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का श्रीलंका ने किया बुरा हाल, कीवी टीम का शर्मनाक प्रदर्शन

SL vs NZ: टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हराकर श्रीलंका पहुंची न्यूजीलैंड का पहले टी 20 में ही हौसला पस्त हो गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SL vs NZ

SL vs NZ (Image- Social Media)

Advertisment

SL vs NZ:  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची है. भारत को उसी के घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंदने वाली न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद थे लेकिन पहले टी 20 में ही श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड की हवा निकल गई है और तमाम बड़े नाम फ्लॉप रहे हैं. 

बिखरी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

दांबुला में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. न्यूजीलैंड 19.3 ओवर में सिर्फ 135 रन पर सिमट गई. कीवी टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके तो 2 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.

100 पार करना भी होता मुश्किल

न्यूजीलैंडने महज 86 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम 100 के पहले ही सिमट जाएगी. लेकिन 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जकारी फॉल्क्स ने 16 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाकर टीम को 135 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल 27 रन बनाए. 19 रन बनाकर विल यंग दूसरे और कप्तान मिशेल सेंटनर 16 रन बनाकर तीसरे टॉपर स्कोरर रहे. 

श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी

न्यूजीलैंड को 135 पर समेटने सभी श्रीलंकाई गेंदबाजों का योगदान रहा. महिश तिक्षाणा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1, नुवान थुसारा ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2, दुनिथ वेलालागे ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3, वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 और पाथिराना ने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. कप्तान असलंका एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें विकेट नहीं मिला. इस बेहतरीन प्रयास के बावजूद श्रीलंका के पास न्यूजीलैंड को 100 के अंदर समेटने का मौका जिसमें वो सफल नहीं रही. 

ये भी पढ़ें-  Border Gavaskar Trophy: अगर रोहित शर्मा नहीं खेले, तो यशस्वी के साथ राहुल या ईश्वरन नहीं ये खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरूआत

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन खूंखार ओपनर्स पर रहेगी CSK, RCB और PBKS की नजर, टीमों को बना चुके हैं चैंपियन

ये भी पढ़ें-  Sanju Samson: संजू सैमसन के लिए फरिश्ता बना ये खिलाड़ी, सिर्फ 7 मैचों में बदल दी जिंदगी

cricket news in hindi Sl vs NZ
Advertisment
Advertisment
Advertisment