SL vs NZ: भारत को हराकर बढ़ें आत्मविश्वास के साथ श्रीलंका दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड को पहले टी 20 में बड़ा झटका लगा है. दांबुला में खेले गए 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने ये मैच 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
असलांका की कप्तानी पारी
श्रीलंका को जीत के लिए महज 136 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन लगातार विकेट खोने की वजह से टीम मुश्किल में दिख रही थी. 82 पर 4 विकेट गंवा चुकी श्रीलंका को कप्तान चरिथ असलांका का साथ मिला. असलांका ने 28 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौके लगाते हुए नाबाद 35 रन की पारी खेली और टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई. निसांका ने 19,कुसाल परेरा और कामिंदु मेंडिस ने 23-23 और वानिंदु हसरंगा ने 22 रन बनाए. श्रीलंका ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता. कीवी टीम की तरफ से जाकारी फॉल्कस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
135 पर सिमटी थी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था जो गलत साबित हुआ.टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई. 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके तो 2 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. न्यूजीलैंड ने महज 86 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. टीम के लिए 100 रन मुश्किल लग रहे थे. 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जकारी फॉल्क्स ने 16 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाकर टीम को 135 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.
गेंदबाजी रही शानदार
न्यूजीलैंड को 135 पर समेटने सभी श्रीलंकाई गेंदबाजों का योगदान रहा. महिश तिक्षाणा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1, नुवान थुसारा ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2, दुनिथ वेलालागे ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3, वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 और पाथिराना ने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
ये भी पढे़ें- IPL 2025: बुमराह का जोड़ीदार कौन होगा? MI इन तीन भारतीय गेंदबाजों पर बड़ा दांव खेल सकती है
ये भी पढ़ें- Viral Video: हाथ से नहीं पैर से कैच...वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: अगर रोहित शर्मा नहीं खेले, तो यशस्वी के साथ राहुल या ईश्वरन नहीं ये खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरूआत