SL vs NZ Result: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने घरेलू सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया है. गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पारी और 154 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की और सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. 15 साल बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए ये एक शर्मनाक हार है, क्योंकि 2019 से शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये टीम अब तक एक भी अवे सीरीज नहीं जीत पाई है.
पारी और 154 रन से हारी न्यूजीलैंड
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है. मैच की बात करें, तो श्रीलंका ने पहली पारी में 602 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. जहां, न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 88 के स्कोर पर ही सिमट गई. नतीजन, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खिलाया. एक बार फिर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जलवा दिखाया और न्यूजीलैंड को 360 के स्कोर पर ही समेट दिया और श्रीलंका ने पारी और 154 रन के बड़े अंतर से मैच को अपने नाम कर लिया.
Sri Lanka clinch the series in style! 🏆🇱🇰 #SLvNZ
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 29, 2024
Dominant performance sees them win the second Test by an innings and 154 runs, taking the series 2-0.
Congratulations to the team on a fantastic series win! 🎉 pic.twitter.com/XbbAdlvo7k
श्रीलंका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर सभी की नजरें थीं. पहला मैच श्रीलंका ने 63 रन से जीता था, वहीं अब दूसरे मैच में भी जीत हासिल की. ये जीत श्रीलंका के लिए काफी खास है, क्योंकि 15 साल बाद श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है.
श्रीलंका की विकेटचटकाऊ गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. पहली पारी में प्रभत जयसूर्या ने 6, निशान पेरिस ने 3 और असिथ फर्नांडो ने 1 विकेट चटकाए. वहीं, दूसरी पारी में निशान पेरिस ने 6, प्रभात जयसूर्या ने 3 और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने एक विकेट चटकाया.
प्रभात जयसूर्या ने पूरी सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की, जिसके लिए उन्हें उन्होंने 2 मैचों में 2 फाइफर के साथ कुल 18 विकेट चटकाए हैं.
Dream debut! 🤩
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 29, 2024
Nishan Peiris roars into the record books, claiming his maiden five-wicket haul in his very first Test match! What a performance! 👏 #SLvNZ pic.twitter.com/XOiWlqVVpZ
श्रीलंका ने पहली पारी में बना दिया था 602/5 रनों का स्कोर
टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी टीम ने इस फैसले को सही साबित किया और 3 बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिए. गाले टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के लिए चंडिमल (116) रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. तो वहीं, कमिंदु मेंडिस 182(250) और कुसल मेंडिस 106(149) की शतकीय पारी खेलकर नाबाद लौटे. इस तरह श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 602 रन बनाए और पारी घोषित कर दी.
ये भी पढ़ें: Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग के बेटे का हुआ टीम में सिलेक्शन, पंत की कप्तानी में मिला मौका