Advertisment

स्मृति मंधाना की ऐतिहासिक सेंचुरी के बाद भी भारत को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का सूपड़ा किया साफ

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में ऐतिहासिक शतक जड़ा, लेकिन फिर भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी गंवानी पड़ी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना की ऐतिहासिक सेंचुरी के बाद भी भारत को मिली हार (Social Media)

Advertisment

Smriti Mandhana Century At Perth: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 83 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से भारत का सूफड़ा साफ किया है. हालांकि पर्थ में खेले गए इस मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऐतिहासिक शतक जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. 

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

पर्थ में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 298 रन बनाए थे. टीम के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 95 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 110 रनों की शतकीय पारी खेली.

इसके अलावा कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. जबकि बाकी एशले गार्डनर ने 64 गेंदों 50 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. 

लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल

299 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका 16 रन के स्कोर पर ऋचा घोष के रूप में लगा. वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं. फिर दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना और हरलीन देयोल के बीच 139 गेंदों पर 118 रनों की साझेदारी हुई.

ऐसा लगा की भारत टारगेट को हासिल कर लेगा, लेकिन फिर 28वें ओवर में टीम को तीसरा झटका हरलीन देयोल के रूप में लगा. हरलीन 64 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद टीम इंडिया लगातार विकेट गंवाती रही और 215 रनों पर ही सिमट गई. मंधाना ने 109 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली.

एशले गार्डनर ने की कमाल की गेंदबाजी 

ऑस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा मेगन शुट्ट और अलाना किंग ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि एनाबेल सदरलैंड को एक सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  Ajinkya Rahane: टेस्ट में नहीं मिला मौका तो T20 में तहलका मचा रहे हैं अजिंक्य रहाणे, लगातार खेल रहे हैं तूफानी पारी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 3 वजहों से काफी दिलचस्प होने वाला है अगला सीजन, फैंस की नहीं हटेंगी नजरें

cricket news in hindi Smriti Mandhana ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment