Advertisment

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी के सेकेंड राउंड के लिए हुआ टीमों का ऐलान, जानें क्या-क्या हुए बदलाव

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड शुरू होने को है. इससे पहले बीसीसीआई ने राउंड 2 के लिए चारों टीमों का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि टीमों में क्या बदलाव हुए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
duleep-trophy-2024-22

duleep-trophy-2024-22

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी के सेकेंड राउंड की शुरुआत 12 सितंबर से होने वाली है. इससे पहले बीसीसीआई ने अपडेटेड टीमें जारी कर दी हैं. कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि बांग्लादेश के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए चुने गए खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें 13 सितंबर से शुरू हो रहे ट्रेनिंग कैंप से जुड़ना है. तो आइए आपको बताते हैं कि दलीप ट्रॉफी के सेकेंड राउंड में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है...

Advertisment

इंडिया बी में हुए ये बड़े बदलाव

दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में इंडिया बी के लिए खेलने वाले यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत को टीम इंडिया में चुना गया है और सिलेक्टर्स ने क्रमशः सुयश प्रभुदेसाई और रिंकू सिंह को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है.

तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार राष्ट्रीय टीम कॉल-अप मिला है, जबकि सरफराज खान को भी भारत की टीम में शामिल किया गया है, जो दूसरे दौर के खेल में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह हिमांशु मंत्री (मध्य प्रदेश सीए) को टीम में शामिल किया गया है. रिंकू सिंह को भी दलीप ट्रॉफी की इंडिया बी की टीम में शामिल कर लिया गया है.

इंडिया डी में भी हुआ बदलाव 

अक्षर पटेल इंडिया डी से टीम इंडिया में शामिल होंगे, उनकी जगह निशांत सिंधु (हरियाणा सीए) लेंगे. तुषार देशपांडे चोट के कारण दूसरे दौर से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह भारत ए के विदवथ कावेरप्पा लेंगे. वहीं, आपको बता दें, इंडिया सी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

यहां देखें सेकेंड राउंड के लिए चारों अपडेटेड टीमें

भारत ए टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान.

Advertisment

अद्यतन भारत बी टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर).

इंडिया सी टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विजयकुमार विशक, अंशुल कंबोज, मयंक मारकंडे, हिमांशु चौहान, संदीप वारियर, आर्यन जुयाल

अद्यतन भारत डी टीम: श्रेयस लायर (कप्तान), अथर्व तायदे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, संजू सैमसन ( विकेटकीपर), निशांत सिंधु, विदवथ कावेरप्पा.

ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट हो जाएगा कैंसिल? बारिश नहीं इस वजह से शुरू ही नहीं हो पा रहा मैच

cricket news in hindi sports news in hindi Duleep Trophy
Advertisment