Advertisment

Sanju Samson: संजू सैमसन के लिए फरिश्ता बना ये खिलाड़ी, सिर्फ 7 मैचों में बदल दी जिंदगी

Sanju Samson: संजू सैमसन ने आखिरकार अपने साथ न्याय कर लिया है. उन्हें अपनी क्षमता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित करने में 10 साल लग गए लेकिन अब लगता है कि उनका करियर लंबी उड़ान ले चुका है. इसमें एक खिलाड़ी की सबसे बड़ी भूमिका रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanju Samson...

Sanju Samson (Image- Social Media)

Advertisment

Sanju Samson: संजू सैमसन ने अपने साथ न्याय कर लिया है. 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले सैमसन पिछले 9 साल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया से बाहर रहने, मौका मिलने के बाद भी प्लेइंग XI से बाहर रहने, टीम में आने रन बनाने के बाद भी बाहर किए जाने और फिर कभी कभी मिले मौकों पर भी फ्लॉप होने की वजह से चर्चा में रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि सैमसन सिर्फ और सिर्फ अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं. टीम में उनकी जगह को लेकर भी कोई खतरा नहीं है. ये सब सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से संभव हो सका है.

इस एक खिलाड़ी ने संवारी सैमसन की किस्मत

टी 20 विश्व कप 2024 के बाद सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट का फूल टाइम कप्तान बना दिया गया. सूर्या ने कप्तान बनने के बाद वो किया जो उनसे पहले के कप्तान नहीं कर सके थे. सूर्या ने संजू सैमसन पर भरोसा जताया और श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टी 20 मैच को छोड़कर सभी मैचों में लगातार मौका दिया है. सैमसन ने अपने एक बयान में कहा भी है कि, सूर्या ने घरेलू क्रिकेट के दौरान उनसे एक बार कहा था कि बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टी 20 सीरीज में तुम ही ओपनिंग करोगे, प्रदर्शन चाहे जैसा हो मैं तुम्हें बैक करुंगा.

ये बैकिंग वाली बात सूर्या ने कही और फिर उसे साबित भी किया यही बैकिंग सैमसन को पूर्व के कप्तानों ने नहीं दी थी और इसी वजह से उनका करियर भी धीरे धीरे समाप्ति की तरफ बढ़ रहा था लेकिन सूर्या की कप्तानी के दौरान मिले मौके का संजू  ने फायदा उठाया है और बैक टू बैक शतक लगाते हुए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. फिलहाल कोई भी बड़ा खिलाड़ी टीम में आए सैमसन की जगह फिक्स है.

नहीं मिला था समर्थन

सैमसन ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और कुछ समय के लिए हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान गुजरे लेकिन किसी ने भी सैमसन पर भरोसा नहीं जताया. दूसरे फ्लॉप खिलाड़ियों को मौके मिले लेकिन सैमसन टीम से बाहर रहे. अगर दूसरे खिलाड़ियों की तरह मौके मिले होते तो सैमसन अबतक तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह बना चुके होते.

करियर पर नजर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 में अपना दूसरा शतक लगाने वाले सैमसन ने ने अबतक 34 टी 20 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 701 रन बनाए हैं. वहीं 16 वनडे में 1 शतक औऱ 3 अर्धशतक लगाते हुए 510 रन बना चुके हैं.  

ये भी पढ़ें-  Neeraj Chopra new coach: ओलंपिक में 3 गोल्ड जीत चुके दिग्गज को नीरज चोपड़ा ने बनाया कोच, अरशद नदीम से भी लंबा थ्रो फेंकने का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK के इन 3 खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलना मुश्किल, एक का नाम कर देगा हैरान

ये भी पढ़ें IPL 2025: रिटेंशन के बाद ऑक्शन में भी KKR करेगी हैरान, इस विदेशी को खरीद बना सकती है कप्तान, अपने देश को जीता चुका है T20 विश्व कप

cricket news in hindi sanju-samson SURYAKUMAR YADAV
Advertisment
Advertisment
Advertisment