IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाने वाला है, जिसके लिए दोनों टीमें दिलवालों के शहर दिल्ली पहुंच गई हैं. भारतीय खिलाड़ियों का होटल के बाहर ग्रैंड वेलकम हुआ, जिसे उन्होंने खूब इंज्वॉय किया. सूर्यकुमार यादव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करते दिख रहे हैं.
दिल्ली पहुंची टीम इंडिया
भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 9 अक्टूबर को होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं. होटल के बाहर टीम का स्वागत ढ़ोल-नगाड़ों के साथ हुआ.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एयरपोर्ट और होटल पर भारतीय टीम का ग्रैंड वेलकम किया गया. इतना ही नहीं टीम होटल में कप्तान सूर्यकुमार यादव डांस करते हुए भी नजर आए.
भारत के पास है 1-0 की बढ़त
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला गया था. जहां, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की. उस मैच में मयंक यादव को डेब्यू करने का मौका मिला था, जिन्होंने अपनी स्पीड से एक बार फिर बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया. अब दूसरे मैच में भी भारत जीत हासिल कर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत क्रिकेट टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, नितीश रेड्डी ,हर्षित राणा
बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, रकीबुल हसन, परवेज हुसैन इमोन
ये भी पढ़ें: Sunil Gavaskar: 'ये तो तलवा चटाई है...', गौतम गंभीर को क्रेडिट देने वालों पर गावस्कर के बयान ने मचाया तहलका
ये भी पढ़ें: GOOD NEWS: रोहित शर्मा हर हाल में खेलेंगे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप, उनके करीबी ने की भविष्यवाणी