Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 295 रन के बड़े अंतर से हराया था. ये टेस्ट रोहित शर्मा के बगैर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला गया था. पहले टेस्ट के दौरान ही रोहित टीम से जुड़ गए थे और अब हर टेस्ट में मौजूद रहेंगे. कप्तान के साथ आने से टीम की मजबूती बढ़ी है.
केनबरा पहुंची टीम इंडिया
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक वॉर्म अप मैच खेलना है. ये मैच प्राइम मिनिस्टर XI और इंडिया ए के बीच केनबरा में ही खेला जाना है. इसी के लिए टीम इंडिया केनबरा पहुंची है. रोहित शर्मा की अगुआई में पहुंची टीम का भव्य स्वागत किया गया है.
पीएम से मिली टीम इंडिया
केनबरा ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है. यहां पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बानिज ने मुलाकात की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई पीएम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत से मुलाकात करते दिख रहे हैं. इस दौरान पीएम खिलाड़ियों के साथ मौज मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. पीएम के आतिथ्य को भारतीय खिलाड़ी भी एंज्वॉय कर रहे हैं. बता दें कि वॉर्म अप मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.
AUSTRALIAN PRIME MINISTER HAVING A CHAT WITH ROHIT, KOHLI & BUMRAH. 🇮🇳🇦🇺pic.twitter.com/SB1sgUnWFO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 28, 2024
दौरे का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक एडिलेड में, तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक ब्रिसबेन में, चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में और 5 वां टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिडनी में खेला गया था. 22 नवंबर से 26 नवंबर तक हुए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रन से जीता था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन खत्म होने के बाद भी हर टीम के पर्स में बचा है पैसा, जानें फ्रेंचाइजी कैसे और कहां करेंगी इस्तेमाल?