India Next Series: रोहित शर्मा की भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने मेजबानों को क्लीन स्वीप किया था. अब श्रीलंका दौरा खत्म हो गया है और अब हर क्रिकेट फैन का सवाल है कि अगली बार टीम इंडिया एक्शन में कब नजर आएगी? आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया का अगली सीरीज कब और किस टीम के खिलाफ होगा.
बांग्लादेश की मेजबानी करेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के बाद अब अगली सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस को लंबा इंतजार करना होगा.सितंबर-अक्टूबर में भारत, बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. भारत-श्रीलंका सीरीज 7 अगस्त को खत्म हुई और अब भारतीय टीम अगली बार 19 सितंबर को एक्शन में दिखेगी. भारत और बांग्लादेस के बीच 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी-20आई मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जहां, टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, वहीं टी-20 सीरीज 27 सितंबर से शुरू होगी.
इस साल और किनके साथ खेलेगी टीम इंडिया?
बांग्लादेश के बाद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगी. कीवी टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत दौरे पर आएगी. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी. वहीं, फिर साल के आखिर में टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.
आगामी टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आती है. फिलहाल टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में नंबर-1 पर है और अगर उन्हें फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है, तो अपकमिंग सीरीज में जीत हासिल करनी होंगी.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: तो इस कारण फाइनल में बार-बार फाउल कर रहे थे नीरज चोपड़ा, सिल्वर जीतने के बाद खुद किया खुलासा